SaharanpurUttar Pradesh

सुल्तानपुर -निमंत्रण से वापस लौटे दलित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत:-

Sultanpur-Dalit returned from invitation dies under suspicious circumstances:-

सुल्तानपुर में निमंत्रण से वापस लौटे दलित की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की खोजबीन पर जब शव बरामद हुआ तो हड़कम्प मच गया।

फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।दरअसल ये मामला है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र का।

जहां परशुरामपुर चौबान गांव का रहने वाला 40 वर्षीय चंद्रपाल रविवार को अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में शामिल होने के लिये अनंतपुर चौबेपुर गांव गया हुआ था।

वहां से रात में ही चंद्रपाल घर के लिये वापस हो गया। लेकिन आज सुबह तक वापस नही लौटा। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो परशीपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव पड़ा दिखाई दिया।

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

सतीश चंद्र शुक्ला- सीओ लंभुआ सुल्तानपुर

https://youtu.be/DuMvy76W7C0