Reliance Jio के पास दो ऐसे प्लान हैं जिनमें ग्राहकों को Jio Phone फ्री मिलता है
Reliance Jio के पास दो ऐसे प्लान हैं जिनमें ग्राहकों को Jio Phone फ्री मिलता है। आज हम आपको जियो फोन से जुड़ी हर बात बताएंगे।
Reliance Jio के पास अपने हर ग्राहक की जरूरत के लिए अलग-अलग प्लान हैं। कंपनी ने देश में 4G Jio Phone लॉन्च करके धूम मचा दी थी। जियो का यह फीचर फोन 4G VoLTE सपॉर्ट करता है और इसमें वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने JioPhone 2021 ऑफर के साथ जियो फोन को फ्री देने की जानकारी दी थी। आज हम आपको बताएंगे कि जियो 4G फीचर फोन के टॉप फीचर्स के बारे में। उन प्लान के बारे में भी बात करेंगे जिन जियो फोन प्लान के साथ यह फोन आप फ्री पा सकते हैं।
– जियो फोन एक कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला फीचर फोन है। इस फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में 1500mAh बैटरी दी गई है जो 9 घंटे तक का टॉकटाइम ऑफर करती है।
– जियो के इस फोन में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट मिलता है। इस फोन में अल्फान्युमेरिक कीपैड दिया गया है। जियो के इस फीचर फोन में 4 नेविगेशन बटन मौजूद हैं। इस हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है।
– जियो फीचर फोन में टॉर्चलाइट, एफएम रेडियो, रिंगटोन, माइक्रोफोन और स्पीकर्स दिए गए हैं। जियो के इस फीचर फोन में 0.3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में पावरफुल स्पीकर और माइक्रोफोन दिए गए हैं।
– जियो का यह 4जी फीचर फोन वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है। यानी आप बिना टाइप करे ही मेसेज भेज सकते हैं। कॉल कर सकते हैं।
– जियो 4G फीचर फोन में हिंदी, अंग्रेजी सहित 18 भाषाओं का सपॉर्ट मिलता है। इस फोन में My Jio, JioPay, JioCinema, JioSaavn, JioGames, JioRail, WhatsApp, GoogleAssistant, JioVideocall, Messages जैसे ऐप्स इंस्टॉल आते हैं।
– जियो 4जी फीचर फोन को आप जियोमीडियाकेबल के जरिए अपने टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। यह फोन 4G LTE, VoLTE और विडियो कॉल सपॉर्ट करता है।
मुकेश अंबानी की लीडरशिप वाली रिलायंस जियो ने JioPhone 2021 ऑफर के साथ फ्री जियोफोन का ऑफर दिया है। जियोफोन के लिए खासतौर पर आए 1,999 रुपये और 1,499 रुपये के साथ यूजर्स जियोफोन को मुफ्त पा सकते हैं।
जियो के 1,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 2 साल है। इस प्लान में 48 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। खास बात है कि ग्राहकों को इस जियो फोन प्लान में 4जी जियोफोन फ्री मिलता है। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त है।
1,499 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 1 साल है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 24 जीबी डेटा मिलता है। जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। ग्राहकों को कंपनी इस प्लान में जियो फोन मुफ्त देती है।