कोरोना कॉल में खेल प्रशिक्षक हुए बेरोजगार:-

corona virus
corona virus

Prayagraj- sports coach unemployed in corona call

उत्तर प्रदेश के लगभग 450 संविदा प्रशिक्षकों को कोरोना काल में निकाल दिया गय जबकि प्रशिक्षकों का कहना है कि ऑटो रिनुअल 1 अप्रैल 2020 को होना था जिसकी संस्तुति जिला के सभी अधिकारियों ने 20 फरवरी 2020 को खेल निदेशक आरपी सिंह के पास भेज दिया था आज लगभग 15 माह होने को है ना खेल विभाग ने प्रशिक्षकों का रिन्यूअल किया नहीं कोरोना महामारी में कोई सहायता की जिससे खेल प्रशिक्षकों का परिवार चल सके घर की भुखमरी को देख खेल प्रशिक्षक रोड पर सब्जी का ठेला लगाने को मजबूर हो गए जो प्रशिक्षक अपने खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करता है और खिलाड़ी जब मेडल प्राप्त करता है तो देश और प्रदेश में नाम देश का रोशन करता है आज उन प्रशिक्षकों ना ही खेल विभाग की तरफ से कोई सहायता की जा रही है ना ही सरकार की तरफ से ऐसा ही चलता रहा तो देश में खेलों का नाम निशान मिट जाएगा खेल प्रशिक्षक की इस हालत को देखकर विपक्षी नेता भी अब सरकार पर पलटवार कर रही है

– अरुण प्रताप सिंह खो खो प्रशिक्षक प्रयागराज

– रूपेंद्र सिंह कबड्डी प्रशिक्षक प्रयागराज

You may also like...