Prayagraj:मल्टी स्पेशलिटी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Prayagraj:मल्टी स्पेशलिटी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Prayagraj (Reliable Media) भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, इनर व्हील ,मैक्स हॉस्पिटल साकेत नई दिल्ली के संयुक्त प्रयास से कैंप कार्यालय पन्नालाल रोड मित्तल केमिस्ट एंड सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक में प्रत्येक माह की भांति इस महीने न्यूरो सर्जरी एवं स्पाइन र्के वरिष्ठकंसलटेंट डॉ वीरेंद्र कुमार,मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार मौर्य द्वारा निशुल्क मरीज का परामर्श,परीक्षणऔर काउंसलिंग की जाएगी .
शिविर की मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी एवं विशिष्ट अतिथि सुषमा अग्रवाल जिला चेयरपर्सन इनर व्हील क्लब की कीउपस्थिति रहेगी .
वार्ता के दौरानअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि व्यापार मंडल द्वारा प्रति माह निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें मैक्स अस्पताल दिल्ली एवं स्वरूप रानी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सेवा भाव से सहयोग दिया जाता है।
जिन डॉक्टरों की फीस₹3000के लगभग होती हैऔर जिनके अपॉइंटमेंट महीना पहले से,लाइन लगाकर समय और पैसा खर्च करके प्रयागराज के लोग दिल्ली जाकर अपना इलाज करते हैं वही सेवा प्रयागराज में निशुल्क व्यापार मंडल और इनर व्हील क्लब के सहयोग से किया जाता है !जिला अध्यक्ष महिला रतना जायसवालने बताया कि मरीजों की निशुल्क जांच भी डॉक्टर की सलाह पर हम लोग करने का प्रयास करते हैं।
प्रभारी विपिन गुप्ता!संरक्षिका रंजना गुलाटी ,महामंत्रीअपूर्व चंद्रा,जिला अध्यक्ष गंगा पार राजेंद्र केसरवानी,जिला अध्यक्ष युवा मुकेश अग्रवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष कामिनी जैन,श्वेता मित्तल पावस जायसवाल,रमन गुप्ता जय हिंद गोपाल मित्तल आदि अनेक व्यापारियों ने नगरवासी , व्यापारियों और जरूरतमंद लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने की अपील की.
हम व्यापारी केवल व्यापार नहीं करता बल्कि अपने सामाजिक कर्तव्यों का भी पूर्णता निर्वाह करने में कभी भी पीछे नहीं रहता, चाहे वह प्रशासन का सहयोग नगर का कोई सामाजिक के कार्य हो सभी जगह अग्रणी रहता है.
Also Read
बसपा में अनुभवी नेता हुए किनारे पार्टी की कमान अब भतीजे आकाश आनंद के हाथ
Watch Video