आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बड़ा सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
Major road accident on Agra-Lucknow Expressway, 5 killed, truck hit the parked bus from behind-
सुबह-सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ, जहां एक खड़ी बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर थाना इलाके में हाइवे के खंबा नंबर-62 पर खड़ी एक बस में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे 5 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे को लेकर अभी तक जो जानकारी मिली है उससे पता चला है कि जिस बस में ट्रक ने टक्कर मारी है, वो एक निजी ट्रेवल एजेंसी की बस थी.
बस यात्रियों से भरी हुई थी और आगरा से लखनऊ जा रही थी. बस एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे खड़ी हुई थी, तभी पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें 5 लोगों की मौत हो गई. तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़े