Ghaziabad News: शादी का झांसा देकर दोस्त ने युवती से किया कांड

rape
rape

Ghaziabad News: शादी का झांसा देकर दोस्त ने युवती से किया कांड डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

UP News:मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली युवती ने बताया कि मूल रूप से हरियाणा के रहने वाला दोस्त का बहन के घर पर आना जाना था। दोस्त ने शादी करने प्रस्ताव देकर परिजन से बात की थी। तीन माह से युवती के साथ दोस्त संबंध बना रहा था। अब दोस्त शादी करने से इन्कार कर रहा है। इसका विरोध करने पर आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

साहिबाबाद। प्रह्लादगढ़ी में बहन के पास रहने वाली युवती से जिम संचालक दोस्त ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदूवादी दीपक शर्मा ने कानपुर पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाया

Ghaziabad News: रंजिश के चलते ससुर ने की फायरिंग, पुलिस ने गिरफ्तार किया

लोनी। कोतवाली क्षेत्र के गढ़ी सब्लू गांव में रंजिश के चलते ससुर ने गाली गलौच करते हुए बहू के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। महिला ने मामले में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी सूर्यबली मौर्या ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ी सब्ली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी ही बहू के घर के बाहर फायरिंग कर दी। इस मामले में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ससुर विनोद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में विनोद ने बताया कि उन्होंने ज्यादा शराब पी ली थी, जिस कारण अपनी पुत्र वधू के साथ गाली गलौच कर मारपीट कर दी। जब उसने उसका विरोध किया तो उसने नशे में ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दी थी। एसीपी ने बताया कि पुलिस आरोपी की रिवाल्वर के लाइसेंस के निस्तीकरण की रिपोर्ट शासन को भेजेगी।

Ghaziabad News: कंपनीकर्मी का घर से किया अपहरण, छह गिरफ्तार

साहिबाबाद। शक्तिखंड तीन निवासी शिवम को उधार दिए 21 लाख रुपये नहीं लौटाने पर प्रसून शिवहरे उर्फ रोशन निवासी बांदा ने पांच दोस्तों के साथ मिलकर शिवम के बड़े भाई कंपनीकर्मी सत्यम रैकवार का घर से ही अपहरण कर लिया। शुक्रवार को अपहरण की सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह से सात घंटे में छह आरोपियों अमरीश पटेल, सक्षम श्रीवास्तव, अनुज मिश्र व प्रसून शिवहरे उर्फ रोशन निवासी बांदा व हिमांशु अग्रवाल निवासी छत्तीसगढ़, आर्यन अग्रवाल निवासी सहरसा को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि सत्यम के परिजनों ने बेटे के अपहरण होने जानकारी इंदिरापुरम पुलिस को दी थी। सुचना मिलते ही पुलिस की तीन टीम और सर्विलांस अपहरणकर्ताओं की खोज में जुट गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कि प्रसून उर्फ रोशन ने सत्यम के छोटे भाई शिवम को 21 लाख रुपये दिये थे। कई दिन से शिवम टरका रहा था। तीन दिन पहले शिवम ने रुपये लौटने से मना कर दिया। इस पर प्रसून ने नोएडा से अपने पांच साथियों को शिवम को उठाकर लाने के लिये भेजा और खुद बांदा से नोएडा के लिये चल पड़ा। शिवम के नहीं मिलने पर पांचों आरोपी उसके भाई को जबरन घर से उठा ले गए।

मोबाइल ऑन रहने से पकड़ में आये आरोपी

डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने हिमांशु की टाटा नैक्सोन कार से अपहरण की घटना को अंजाम दिया। शिवम के भाई को उठाने के बाद आरोपी नोएडा और गाजियाबाद में घूमते रहे। पुलिस टीम ने शिवम के भाई का मोबाइल ऑन रहने से आरोपियों को पकड़ लिया। प्रसून शिवहरे उर्फ रोशन निवासी अरदली बाजार बांदा अपने जनपद से ही एलएलबी कर रहा है।

Ghaziabad News: साहिबाबाद और दुहाई डिपो स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट्स का उद्घाटन

साहिबाबाद। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को साहिबाबाद रैपिड स्टेशन और दुहाई डिपो स्टेशन पर अत्याधुनिक सोलर पावर प्लांट्स का उद्घाटन किया। साहिबाबाद रैपिड स्टेशन ग्रीन स्टेशन होने के साथ ही कार्बन नेगेटिव होने की उपलब्धि भी हासिल करेगा।

1620 उच्च दक्षता वाले सौर पैनलों से स्टेशन पर स्थापित सोलर पावर प्लांट की कुल क्षमता 729 किलोवाट है। स्टेशन के सहायक लोड के लिए लगभग 7.3 लाख प्रति वर्ष की वार्षिक खपत के मुकाबले यह प्लांट प्रति वर्ष लगभग 10 लाख यूनिट बिजली उत्पन्न करेगा। वहीं दूसरी ओर 320 सौर पैनलों से दुहाई डिपो स्टेशन पर स्थापित सोलर पावर प्लांट की संस्थापित क्षमता 108 किलोवाट है। इसी साल जुलाई में दुहाई स्थित आरआरटीएस डिपो में 585 किलोवॉट की संस्थापित क्षमता के साथ एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था। जिसके साथ ही यह डिपो एक ग्रीन डिपो बन गया था।

प्रति वर्ष 1600 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होने की उम्मीद

यह तीनों सोलर पावर प्लांट से प्रति वर्ष लगभग 1600 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है। उत्सर्जन में यह कमी पारंपरिक जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली स्रोतों के बजाय स्वच्छ और हरित सौर ऊर्जा का प्रयोग करके हासिल की गई है।

You may also like...