सिंगर उर्वशी रादादिया पर हुई बाल्टी भरकर नोटों की बारिश,

Bollywood Delhi Fashion and Trends Featured Highlighted Travel Guides

नई दिल्ली: पैसों की बारिश होते देखना हर किसी का सपना होता है. लेकिन क्या हो जब वो पैसों की बारिश आपके ऊपर हो. गुजरात के अहमदाबाद में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला.

जहां फेमस गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया पर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश हुई. एक इवेंट में उर्वशी रादादिया परफॉर्म कर रही थीं.

तभी पीछे से एक शख्स आता है और उनपर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश करने लगता है. मंच पर चारों तरफ बस और बस नोट ही बिखरे हुए हैं. गाना गा रहीं उर्वशी रादादिया के आगे पीछे पैसों का ढेर लगा हुआ है.

ये अद्भुत नजारा वाकई में हर किसी को OMG कहने पर मजबूर कर रहा है. ऑडियंस में मौजूद लोग भी सिंगर पर पैसों की बौछार कर रहे हैं.

उर्वशी रादादिया पर नोटों की बारिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये वीडियो देख लोग जलने को मजबूर हो रहे हैं. उर्वशी रादादिया ने इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर करते हुए लिखा- श्री समस्त हीरावाड़ी ग्रुप द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया है, जिसमें लोकदैरा का आयोजन किया गया.

आपके अमूल्य प्यार के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. कौन हैं उर्वशी रादादिया ? उर्वशी रादादिया फेमस गुजराती फोक सिंगर हैं.

उन्हें काठियावाड़ की cuckoo के नाम से भी जाना जाता है. वे अपने गाने ‘नगर नंद जी ना लाल’ सॉन्ग के लिए फेमस हैं. उर्वशी अहमदाबाद में पली बढ़ी हैं.

उन्होंने अपने म्यूजिक करियर की जर्नी 6 साल की उम्र में शुरू कर दी थी. तीन साल तक उर्वशी ने क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेनिंग ली.

उनका मानना है कि वो आज जो भी हैं सिर्फ अपने संगीत की बदौलत हैं. उर्वशी की गिनती टॉप गुजराती सिंगर्स में होती है.

उर्वशी बचनप से IAS बनने का सपना देखती थीं. लेकिन परिवार की जिम्मेदारी संभालने की वजह से उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई. उर्वशी हिंदी, पंजाबी, मराठी, राजस्थानी में भी सिंगिंग करती हैं.