Azamgarh-आधार कार्ड से कोविड वैक्सीन की चोरी एसडीएम ने दिए जांच के आदेश=

 Azamgarh-Theft of covid vaccine from Aadhar card, SDM ordered investigation-

आधार कार्ड से कोविड वैक्सीन की चोरी एसडीएम ने दिए जांच के आदेश=

आज़मगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के परसहा गांव में एक दंपत्ति कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा तो उनके आधार कार्ड से किसी अन्य का रजिस्ट्रेशन हो चुका था.

यह दंपत्ति अवाक रह गया। किसी बड़े फर्जीवाड़े से भयभीत दंपत्ति ने निजामाबाद थाने में तहरीर दी। रविवार को निजामाबाद के परसहा गांव निवासी सविता पांडेय.

अपने पति धीरेंद्र पांडेय के साथ वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने पहुंची। लेकिन आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करते समय पता चला कि दोनों पति, पत्नी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

पत्नी सविता पांडेय के स्थान पर मंजुरी सिंह और पति धीरेंद्र के स्थान पर जेनी डॉक्सवेन का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। दोनों पति पत्नी यह देख अवाक रह गये। दोनों किसी फर्जीवाड़े के भय से थाने में तहरीर दी।

यह भी पढ़ें

नोवावैक्स की CORONA VACCINE 90.4 फीसद असरदार, अब भारत में सीरम इंस्टीट्यूट करेगा निर्माण-

 

धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के वैक्सीन लगवाने के दौरान अधिसंख्य लोगों को आधार कार्ड का नम्बर दूसरे के नाम पर दर्ज मिल रहा है। भुक्तभोगियों का कहना है कि जब तक रजिस्ट्रेशन दूसरे के नाम से दर्ज है तब तक वह खुद नहीं करा सकते बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन नहीं लगेगी नतीजतन वैक्सीन लगवाने वाले मन मसोस कर रह जा रहे हैं।
पत्नी सविता ने बताया कि जब पति के साथ वैक्सीनेशन कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहा तो दोनों आधार नम्बर पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन हो चुका था।

इस पूरे प्रकरण पर निज़ामाबाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिल गयी है जांच कराई जा रही है जल्द इसका खुलासा किया जायेगा तो वही एसडीएम सदर ने इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ .

इस संबंध में सीएमओ से जानकारी ली जा रही है कि किस वजह से दूसरे के आधार कार्ड पर अन्य को टिका लगाया गया और अगर जानबूझ कर गलती हुई है।

यह भी पढ़ें

कोरोना कर्फ्यू के बाद खुली बाजार व्यापारियों के चेहरों पर लौटी रौनक:-

 

तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही जोभी वेक्सिनेशन कर्मी है। उनको आगाह किया जारहा है जा वह फीडिंग करते है आधार कार्ड का तो फोटो ग्राफ का मिलान वेरिफिगेशन करले जिससे गलत व्यक्ति दूसरे के आधार कार्ड का दुरुपयोग ना कर पाये।

एक दंपत्ति कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचा तो उनके आधार कार्ड से किसी अन्य का रजिस्ट्रेशन हो चुका था यह दंपत्ति अवाक रह गया।

किसी बड़े फर्जीवाड़े से भयभीत दंपत्ति ने निजामाबाद थाने में तहरीर दी। रविवार को निजामाबाद के परसहा गांव निवासी सविता पांडेय अपने पति धीरेंद्र पांडेय के साथ वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करने पहुंची।

लेकिन आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करते समय पता चला कि दोनों पति, पत्नी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। पत्नी सविता पांडेय के स्थान पर मंजुरी सिंह और पति धीरेंद्र के स्थान पर जेनी डॉक्सवेन का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

दोनों पति पत्नी यह देख अवाक रह गये। दोनों किसी फर्जीवाड़े के भय से थाने में तहरीर दी।

यह भी पढ़ें

द फैमिली मैन 2: क्या मनोज बाजपेयी को वाकई मिले 10 करोड़ रुपये:-

धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के वैक्सीन लगवाने के दौरान अधिसंख्य लोगों को आधार कार्ड का नम्बर दूसरे के नाम पर दर्ज मिल रहा है। भुक्तभोगियों का कहना है कि जब तक रजिस्ट्रेशन दूसरे के नाम से दर्ज है.

तब तक वह खुद नहीं करा सकते बिना रजिस्ट्रेशन वैक्सीन नहीं लगेगी नतीजतन वैक्सीन लगवाने वाले मन मसोस कर रह जा रहे हैं।

पत्नी सविता पांडेय के स्थान पर मंजुरी सिंह और पति धीरेंद्र के स्थान पर जेनी डॉक्सवेन का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। दोनों पति पत्नी यह देख अवाक रह गये। दोनों किसी फर्जीवाड़े के भय से थाने में तहरीर दी।

 

बागीश शुक्ला (एसडीएम सदर आज़मगढ़)

 

 

You may also like...