मामूली बात पर की पत्नी की हत्या हत्या के बाद पत्नी के शव के साथ सोता रहा सनकी पति:-

kesav prasad
kesav prasad

Kaushambi-After the murder of his wife on a minor matter, the eccentric husband was sleeping with the dead body of the wife:-

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के टेगाई जलालपुर गांव में मामूली बात को लेकर सनकी पति ने पत्नी की लोहे का रॉड मारकर हत्या कर दी।कमरे के भीतर बिस्तर पर महिला का रक्तरंजित शव मिला था।हत्या करने के बाद पत्नी के बिस्तर पर ही पति सोता रहा।

Also Read

 

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने मकान की खिड़की तोड़कर दरवाजा खोला और आरोपी पति को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया।एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया है ।लिखापढ़ी कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

समर बहादुर सिंह ASP

You may also like...