बीजेपी के सात साल महंगाई बढ़ाने और विधायक खरीदने मे गुज़रा मोदी का कार्यकाल:-
भारतीय जनता पार्टी सरकार के सात साल जनता को लूटने मे ही गुज़र गए।अडानी को फायदा पहोँचाने के लिए खाद्ध तेल को भी अंतरराष्ट्रीय दाम बढ़ने का हवाला देकर किसानो को फायदा पहोचाने वाला झूठ प्रसारित किया जा रहा है।
कहा विनाश लीला विपरीत बुद्धी वाली कहावत वर्तमान की केन्द्र सरकार के उपर सही चरितार्थ होती है।मोदी सरकार ने साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया लेकिन एक भी विकासशील योजना पर अमल नहीं किया।
महंगाई इस सरकार मे चरम पर रही।पेट्रोल डीज़ल,रसोई गैस,दाल सरसों का तेल,दूध व घी के आसमान छूते दाम ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी।इन सारी परेशानी को भोगते भोगते जनता अब त्रस्त हो गई है।शाहिद ने आरोप लगाया की भाजपा शासन के सात सालों मे मोदी एण्ड कम्पनी ने प्रत्येक राज्यों मे विधायकों की तोड़ भाँज मे अरबों रुपये खर्च कर दिए.
अगर यही पैसा जनता की भलाई की स्कीमों पर लगा होता तो आज जनता बेहाल ना होती।नोटबन्दी,दूकानो की तालाबन्दी,पकौड़ेबाज़ी,ताली थाली घन्टा घड़ियाल के अलावा इस सरकार की कोई उपलब्धी नहीं जिसे यह गिना सके।
लॉकडाऊन मे जिस प्रकार हिन्दूओं ने मुस्लमानों का और मुस्लिमों ने हिन्दूओं के साथ भारतीय परम्परा को जीवत रखते हुए दिल खोल कर लोगों की मदद की उससे भी इनकी क़ब्रिस्तान और शमशान वाली गंदी राजनीत का भी अन्त हो गया।