प्रयागराज में धर्मांतरण का सामने आया पहला मामला, हिंदू से मुस्लिम बनी ज्योतिका राय-
प्रयागराज की एक युवती धर्मांतरण की शिकार हुई है। उसका नाम प्रकाश में आने के बाद अब खुफिया एजेंसियां उसके बारे में जानकारी एकत्र कर रही हैं। अशोक नगर की रहने वाली इस युवती के बारे में पुलिस छानबीन में जुट गई है।
हालांकि इस प्रकरण में पुलिस के अधिकारी मौन हैं।कैंट क्षेत्र की रहने वाली जिस युवती का धर्मांतरण कराया गया, वह इंजीनियरिंग की छात्रा है। एमटेक करने वाली यह युवती वर्तमान में दिल्ली स्थित एक नामी इंजीनियरिंग संस्थान में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह संस्थान के ही हॉस्टल में रहती है। युवती कैंट में हेस्टिंज्स रोड अशोक नगर की रहने वाली है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं हुई है।
एटीएस की ओर से इस संबंध में इनपुट भेजकर युवती के बारे में अन्य जानकारियां जुटाने को कहा गया है। मामले में पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है। फिलहाल इस बारे में पुलिस अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस पता लगा रही है की युवती कैसे और किन हालात में इस साजिश की शिकार हुई। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस प्रकरण की जानकारी ज्योतिका के घर वालों को है या नहीं है।
यह भी पढ़े
प्रयागराज में धर्मांतरण का यह पहला मामला सामने आया है। इसको लेकर एटीएस के अलावा स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट भी सक्रिय हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो ज्योतिका भी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही इन संगठनों के झांसे में आई थी। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों में उसको बुला कर माइंड वॉश किया गया था।युवती के बारे में अब तक जो जानकारी जुटाई गई है, उसके मुताबिक पढ़ाई के लिए दिल्ली जाने के दौरान ही उसका धर्म परिवर्तन हुआ।
ऐसे में इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि पढ़ाई के लिए दिल्ली जाने के बाद ही युवती मौलाना उमर गौतम के संपर्क में आई। इसके बाद उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि युवती मौलाना के संपर्क में कैसे आई।धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार हुए उमर गौतम का प्रयागराज से भी पुराना संबंध रहा है।
फतेहपुर निवासी उमर उर्फ श्याम प्रताप सिंह ने इंटर की पढ़ाई प्रयागराज के एक कॉलेज से की थी। इसके बाद वह बीएससी करने नैनीताल चला गया। वहीं पर वह कट्टरपंथियों के संपर्क में आ गया और हिंदू से मुस्लिम बन गया।
यह भी पढ़े
भारत में पहली बार सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला! हाई अलर्ट पर देश के कई एयरबेस-
युवती कैंट में हेस्टिंज्स रोड अशोक नगर की रहने वाली है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं हुई है। एटीएस की ओर से इस संबंध में इनपुट भेजकर युवती के बारे में अन्य जानकारियां जुटाने को कहा गया है। मामले में पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है। फिलहाल इस बारे में पुलिस अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस पता लगा रही है की युवती कैसे और किन हालात में इस साजिश की शिकार हुई।
हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस प्रकरण की जानकारी ज्योतिका के घर वालों को है या नहीं है। प्रयागराज में धर्मांतरण का यह पहला मामला सामने आया है। इसको लेकर एटीएस के अलावा स्थानीय इंटेलिजेंस यूनिट भी सक्रिय हो गई हैं।
यह भी पढ़े