एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नकली भारतीय रुपया प्रयागराज में चलाने की कोशिश कर रहा युवक :-
Youth trying to run fake Indian rupee in Prayagraj caught by STF:-
प्रयागराज:- कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेरोजगार हुए एक युवक ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया।कीडंगज इलाके में युवक नकली नोट लेकर टहल रहा था।
नोटों को दुकानों पर चलाने की कर रहा था कोशिशवह पश्चिम बंगाल से नकली भारतीय नोट लाकर प्रयागराज में चलाने की कोशिश कर रहा था। मगर इस प्रयास में वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया और उसे हवालात लाया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसे नकली नोट किसने दिए.
उसके साथ और कौन शामिल है। एसटीएफ को खबर मिली कि कीडंगज इलाके में एक युवक नकली नोट लेकर टहल रहा है। वह नोटों को दुकानों पर चलाने की कोशिश कर रहा है। यह जानकारी होने पर स्पेशल टास्क फोर्स की प्रयागराज यूनिट ने सुबह रूपेश कुमार को कीडगंज इलाके से दबोच लिया।
Also Read