अब एमपीएमएलए कोर्ट प्रयागराज में होगी बाहुबली मुख्तार अंसारी के केस की सुनवाई:-
Now hearing of Bahubali Mukhtar Ansari’s case will be held in MPMLA court Prayagraj:-
प्रयागराज- फर्जी नाम-पते पर असलहा लाइसेंस के लिए पैरवी करने के मामले में आरोपी विधायक मुख्तार अंसारी की सुनवाई अब एमपी/एमएलए कोर्ट प्रयागराज में होगी। इसकी पत्रावली स्थानांतरित कर दी गई। सात जून को मामले की सुनवाई होगी। मामला दक्षिण टोला थाना क्षेत्र का है।
तत्कालीन थानाध्यक्ष दक्षिण टोला निहार नंदन कुमार की तहरीर पर 5 जनवरी 2020 को आयुध अधिनियम और जालसाजी के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें मुख्तार अंसारी सहित सात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने पांच असलहों के लाइसेंस के लिए अपने लेटर पैड पर लिखकर जिलाधिकारी से सिफारिश की थी। इस पर जिलाधिकारी ने लाइसेंस जारी किए थे।
Also Read
जांच में तीन लोगों के नाम-पते फर्जी पाए गए थे।पुलिस ने विवेचना के बाद मुख्तार अंसारी सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र सीजेएम कोर्ट में पेश किया था। अभियोजन अधिकारी ने पिछले दिनों मामले को विशेष न्यायालय एमपी/एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित करने का अनुरोध कोर्ट से किया था।
सीजेएम फर्रूख इनाम सिद्दीकी ने मंगलवार को जिला जज के प्रशासनिक आदेश के अनुपालन में मुख्तार अंसारी की पत्रावली को एमपी/एमएलए कोर्ट प्रयागराज स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। इसके बाद पत्रावली को स्पेशल मेसेंजर के जरिए बुधवार को प्रयागराज भेज दिया गया।