The SP’s paid tribute to the late ABP journalist Sulabh Srivastava by lighting a candle and took out a protest march at Subhash Square.
The SP’s paid tribute to the late ABP journalist Sulabh Srivastava by lighting a candle and took out a protest march at Subhash Square.
.सपा नेत्रि डॉ ऋचा सिंह के नेत्रित्व मे पत्थर गिरजा घर स्थित धरना स्थल पर एकत्रित सपा नेताओं ने प्रतापगढ़ के एबीपी न्यूज़ रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की खबर को.
पत्रकार जगत और स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता को योगी सरकार मे असुरक्षित करार दिया वहीं दिवंगत पत्रकार को कैण्डिल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई सपाईयों ने हाँथो मे जलती कैण्डिल लेकर .
सुभाष चौराहे तक विरोध मार्च भी निकाला वही सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल के पास शोक सभा भी की।
डॉ ऋचा सिंह ने कहा यदि पत्रकार सुरक्षित नहीं तो समाज सुरक्षित नहीं।कहा पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की दिनदहाड़े हत्या इस बात का सबूत है की अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं।साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली भी बेहद शिथिल है।
यह भी पढ़ें
UP के भगोड़े IPS की संपत्ति होगी कुर्क:2014 बैच के IPS ने 6 साल में राजस्थान में 60 करोड़ की संपत्ति बनाई; महोबा के कारोबारी की हत्या का आरोप, 9 महीने से फरार चल रहे-
पुलिस घटना होने के बाद तब जागती है जब तक एक परिवार उजड़ चुका होता है।मंजू पाठक ने कहा अगर चौबिस घंटे के अन्दर आरोपी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जाता.
तब तक यही माना जायगा की वर्तमान कृत सरकार और पुलिस की मिलीभगत से संपादित किया गया है।सपा नेताओं ने मृतक पत्रकार के परिजनो को 50 लाख का अविलम्ब मुआवजा दिया जाए।
सपा नेताओं ने दिवंगत एबीपी न्यूज़ पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना की गई की ईश्वर इस दुख को सहन करने को दिवंगत पत्रकार के परिजनो को सम्बल प्रदान करे।और मृत पत्रकार को अपने श्री चरणों मे स्थान दे।
डॉ ऋचा सिंह ने कहा यदि पत्रकार सुरक्षित नहीं तो समाज सुरक्षित नहीं।कहा पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की दिनदहाड़े हत्या इस बात का सबूत है की अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं।
साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली भी बेहद शिथिल है।पुलिस घटना होने के बाद तब जागती है जब तक एक परिवार उजड़ चुका होता है।मंजू पाठक ने कहा अगर चौबिस घंटे के अन्दर आरोपी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जाता.
यह भी पढ़ें
तब तक यही माना जायगा की वर्तमान कृत सरकार और पुलिस की मिलीभगत से संपादित किया गया है।सपा नेताओं ने मृतक पत्रकार के परिजनो को 50 लाख का अविलम्ब मुआवजा दिया जाए।
वहीं दिवंगत पत्रकार को कैण्डिल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई सपाईयों ने हाँथो मे जलती कैण्डिल लेकर सुभाष चौराहे तक विरोध मार्च भी निकाला वही सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल के पास शोक सभा भी की।