‘द कश्मीर फाइल्स’ का धमाल: भारी डिमांड पर 500 स्क्रीन से बढ़ाकर 2000 किए-

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ नए रिकॉर्ड्स और इतिहास बना रही है। संभवतः बॉलीवुड की ये पहली फिल्म है जिसके बिजनेस में 3 दिन में 325% का उछाल देखने को मिला है।

11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था, जो दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया।

पहले दिन फिल्म को पूरे देश में महज 600 स्क्रिन ही मिली थीं। लेकिन, रविवार तक फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून को देखते हुए स्क्रीन संख्या 600 से बढ़ाकर 2000 कर दी गईं। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की है। फिल्म देखकर दर्शकों के रोने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं, टिकट खिड़की पर भीड़ लग रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म की जबरदस्त तारीफें हो रही हैं, जिसे लेकर लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ रही है।

वर्ष 1990 में भारतवर्ष के अभिन्न अंग कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की त्रासदीपूर्ण अमानवीय घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स को शहर डबवाली के लोगों को दिखाने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ अग्रवाल वैश्य समाज के युवा पदाधिकारियों को जाता है।

जिसके परिणाम स्वरूप शहरवासियों का जोश देखते ही बनता है। ऐसा लगता है जैसे सभी रास्ते सेंचुरी सिटी सिनेमा की ओर जा रहे हैं और इस फिल्म के सभी शो हाऊसफुल चल रहे हैं। ये शब्द भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विजयंत शर्मा ने बुधवार को कहे।

फिल्म को लेकर दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि सिनेमा के संचालकों को यह भय सता रहा था कि यदि दर्शक यह फिल्म देखने न आए तो उन्हें आर्थिक नुक्सान होगा। उन्होंने कहा कि भाजयुमो तथा अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बांसल की टीम ने सिनेमा संचालकों से फिल्म लगवाने के लिए पूरा थियेटर ही बुक करवा दिया।

इस मौके विजयंत शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बांसल ने कहा कि यह फिल्म कश्मीर से अल्पसंख्यक हिंदू पंडितों का पलायन, उनकी दुर्दशा की सच्ची व्यथा ब्यां करती है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स भारतवर्ष में वीभत्स नरसंहारों के चलते सबसे बड़े पलायन की कहानी है।

जिसके जख्म आज भी हरे हैं। विजयंत शर्मा ने इस फिल्म के निर्माता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित सशक्त किरदार निभाने वाले कलाकारों अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी आदि का भी आभार जताया, जिनकी बदौलत कश्मीरी पंडितों की व्यथा आज की युवा पीढ़ी के सामने आ सकी।

फिल्म जरुर देखनी चाहिए

वहीं नवदीप बांसल ने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि यह फिल्म अवश्य देखें। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के अनमोल गर्ग, प्रधान सतीश गर्ग केपी, युवा मंडल अध्यक्ष मोहिंदर बांसल, ललित बांसल, विक्रम सिंगला, सुनील बांसल, विक्की सिंगला, दिनेश गर्ग, गौरव गर्ग, शाम लाल जिंदल, सुनील जिंदल, अमृतपाल गर्ग, नरेश गुप्ता, सुदर्शन मित्तल, गौरव गोयल, रमेश सिंगला, सतीश गर्ग, करण बांसल, प्रधान जश्न गर्ग, राजेश जैन काला, नरेश सेठी, संजय खनगवाल सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति सपरिवार उपस्थित थे।

‘द कश्मीर फाइल्स’ देख रो पड़े दर्शक, पैर छूकर बोले- ‘आपने हमारा दर्द किया बयां’

बीते दिन यानी कि 11 मार्च को फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ( Filmmaker Vivek Agnihotri ) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ( The Kashmir Files ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अनुपम खेर स्टारर यह फिल्म रिलीज के पहले से ही खबरों में बनी हुई थी। फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को दर्शाया गया है।

वहीं फिल्म रिलीज के होने के बाद दर्शक भी काफी उत्सुक दिखाई दे रही हैं। इसी बीच अभिनेता दर्शन कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें फिल्म देखने के बाद कई लोग फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दिए।

दरअसल, यह वीडियो फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद का है जिसे एक्टर दर्शन कुमार ( Darshan Kumar ) ने शेयर किया है।। वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म देखने के बाद लोग खड़े हैं। वहीं विवेक अग्निहोत्री दोनों हाथों को जुड़े वहां पर मौजूद हैं। तभी एक महिला अचानक से उनके पैर छूने लगती है।

महिला को पैर छूता देख विवेक हैरान हो जाते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं। महिला खुद की भावनाओं को रोक नहीं पाती है और फूट-फूटकर रोते हुए कहती है कि ये आपके अलावा कोई और नहीं सकता था सर। आप आए मुझे लगा मैं आपके पैर छू लूं।

महिला ने इस दौरान विवेक अग्निहोत्री को भगवान तक दर्जा दे डाला। यही नहीं वहां पर मौजूद बाकी लोगों ने भी विवके अग्निहोत्री की जमकर तारीफ की।

 

You may also like...