अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39.53 करोड़ की लागत से होने वाले 48 कार्यों का शिलान्यास और 40.71 करोड़ के 75 कार्यों का लोकार्पण किया।

On the second day of his visit, Chief Minister Yogi Adityanath laid the foundation stone of 48 works to be done at a cost of Rs.39.53 crore and inaugurated 75 works worth Rs.40.71 crore.

अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39.53 करोड़ की लागत से होने वाले 48 कार्यों का शिलान्यास और 40.71 करोड़ के 75 कार्यों का लोकार्पण किया-

अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर वासियों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दिया बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 39.53 करोड़ की लागत से होने वाले 48 कार्यों का शिलान्यास और 40.71 करोड़ के 75 कार्यों का लोकार्पण किया.

इनमें नगर निगम से जुड़े ग्रामीण विधानसभा ,पिपराइच ,सहजनवा ,खजनी और बांसगांव विधानसभाओं के विकास कार्य शामिल है ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की कार्य योजना समय बद्ध तरीके से आगे बढ़ जाए तो केंद्र और प्रदेश सरकार विकास को केंद्रित करते हुए कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रही है.

क्योंकि हम सब का मानना है विकास ही हर एक नागरिक के जीवन में परिवर्तन ला सकता है रोजगार के अनेक अवसर सृजित कर सकता है आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को यही सरकार भी कर सकता है.

इसीलिए यह ढेर सारी विकास की योजनाएं अलग-अलग स्तर पर तैयार की जा रही है हम सब को सदैव याद याद रखना होगा कि विकास का कोई विकल्प नहीं है इसलिए मेरा अनुरोध है अगर कोई योजना कहीं भी स्वीकृत होती है तो हमें उसमें बाधा नहीं डालना चाहिए .

बल्कि उसका स्वागत करना चाहिए क्योंकि यह किसी व्यक्ति /समुदाय विशेष के लिए नहीं होती यह सबके लिए होती है इसमें सबका साथ सबका विकास का भाव निहित होता है ।

यह भी पढ़े

फूफा किसे कहते हैं, फूफा पर निबन्ध –

यह भी पढ़े

अन्या सोनी ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मांगी आर्थिक मदद-

You may also like...