भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के नाम पर लोग फ्री में चीजे देकर उनको इस जीत की बधाई दे रहे है

Neeraj Chopara
Neeraj Chopara

भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया. भारत के इस गोल्डन बॉय के नाम पर लोग फ्री में चीजे देकर उनको इस जीत की बधाई दे रहे है.

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड पर निशाना लगाकर इतिहास रच दिया. जैवलिन थ्रो फाइनल में नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. ये गोल्ड मेडल बेहद खास है क्योंकि भारत ने 13 साल बाद ओलंपित में सोना जीता है.

23 साल के इस खिलाड़ी के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं. भारतीय सरकार से लेकर भारतीय सेना तक हर कोई नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का सम्मान कर उन्हें बधाई दे रहा है. वहीं भारत के आम नागरिक भी नीरज के गोल्ड मेडल का जश्न मनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

केंद्र व राज्‍य सरकारें, खेल संगठन, विविध संस्‍थाओं ने नीरज सहित अन्‍य ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए खजाने के ताले खोल दिए, वहीं नीरज नाम के लोगों को दिल्ली में पेट भरने का का मौका मिलेगा.

 

दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित सीताराम दीवानचंद नामक दुकान के मालिक ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के गोल्ड जीतने की खुशी में 13 अगस्त को उन सभी लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाने का वादा किया है जिनका नाम नीरज है.

यह दुकान 2243, राजगुरु मार्ग, चूना मंडी, पहाड़गंज नई दिल्ली में स्थित है और ये दुकान दिल्ली की काफी पुरानी और जानी मानी दुकान है.

वायरल मैसेज के अनुसार, दुकान की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कैश काउंटर पर नीरज नाम की आइडी दिखाने पर किसी से भी पैसे नही लिए जाएंगे।

दुकान पर जाने वाले लोगों को अपने साथ कोई एक पहचान पत्र ले जाना होगा जिस पर नीरज नाम लिखा होगा। आईडी देखने के बाद उसे मुफ्त में खाने के लिए छोले-भूटेरे मिलेंगे।

टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सभी तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं। ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की खुशी पूरा देश मना रहा है। ऐसे ही खुशी दिल्ली के एक दुकानकार को भी है।

नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने की खुशी में दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित सीताराम दीवानचंद नामक दुकान के मालिक ने 13 अगस्त को उन सभी लोगों को मुफ्त में छोले-भटूरे खिलाने का ऑफर दिया है जिनका नाम नीरज है। यह दुकान 2243, राजगुरु मार्ग, चूना मंडी, पहाड़गंज नई दिल्ली में स्थित है।

हाल ही में नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक जीतने की खुशी में गुजरात के भरूच जिले के एक पेट्रोल पंप ने नीरज नाम के लोगों को मुफ्त ईंधन की पेशकश की. नेतरंग शहर में स्थित पेट्रोल पंप ने इसके लिए पोस्टर भी लगाया है, जिसमें लोगों को अपना पहचान पत्र दिखाकर प्रस्ताव का लाभ उठाने के लिए कहा गया है.

पेट्रोल पंप मालिक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इसके बाद ‘नीरज’ नाम के 28 लोगों को पंप पर 501 रुपये का मुफ्त पेट्रोल मिला.

You may also like...