देवरिया में हुआ बड़ा हादसा एक साथ तीन बच्चे कि नदी में डूबने से हुई मौत

UP Police
Photo Design Rakesh Pandey

खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम खैराट मैं एक साथ तीन बच्चों की नदी में डूबने से हुई मौत आपको बता दें कि इस समय लगातार हो बरिस की वजह से सभी नदियां उफान पर हैं वही खानुआ नदी खेराट गांव के नजदीक से ही बहती है तीनों बच्चे खेलने गए थे .

नदी में ज्यादा पानी होने की वजह से तीनों की डूबने से मौत हो गई वही आपको बता दें कि जिन बाबा के आस्थान के पास नदी में चले गए लेकिन आसपास के लोगों ने ध्यान नहीं दिया तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए जिसके चलते पानी में डूब गए ग्रामीण ने देखकर शोर मचाया मौके पर भीड़ जमा हो गई.

आधा घंटा के प्रयास के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया वही घाटी अस्पताल लेजाया गया डॉक्टर ने तीनों बच्चों को देखते ही मृत घोषित कर दिया यह घटना सुबह करीब 10:00 बजे की है वहीं मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया.

गांव में मातम पसर गया भारी संख्या में लोग गांव में इकट्ठा हो गए हरे राम साहनी का लड़का मोहित साहनी 7 वर्ष का था दूसरा पप्पू साहनी का पुत्र अंकुश उमरा 6 वर्ष तीसरा मोनू साहनी का पुत्र बुलबुल 6 वर्ष का था लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसे नदी के किनारे जाने से लोगों को बचना चाहिए.

Also Read

उन्नावः जब पेड़ पर चढ़ गया आज का वीरू, विधायक और पुलिस के छूटे पसीने

You may also like...