देवरिया में हुआ बड़ा हादसा एक साथ तीन बच्चे कि नदी में डूबने से हुई मौत
खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम खैराट मैं एक साथ तीन बच्चों की नदी में डूबने से हुई मौत आपको बता दें कि इस समय लगातार हो बरिस की वजह से सभी नदियां उफान पर हैं वही खानुआ नदी खेराट गांव के नजदीक से ही बहती है तीनों बच्चे खेलने गए थे .
नदी में ज्यादा पानी होने की वजह से तीनों की डूबने से मौत हो गई वही आपको बता दें कि जिन बाबा के आस्थान के पास नदी में चले गए लेकिन आसपास के लोगों ने ध्यान नहीं दिया तीनों बच्चे गहरे पानी में चले गए जिसके चलते पानी में डूब गए ग्रामीण ने देखकर शोर मचाया मौके पर भीड़ जमा हो गई.
आधा घंटा के प्रयास के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया वही घाटी अस्पताल लेजाया गया डॉक्टर ने तीनों बच्चों को देखते ही मृत घोषित कर दिया यह घटना सुबह करीब 10:00 बजे की है वहीं मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया.
गांव में मातम पसर गया भारी संख्या में लोग गांव में इकट्ठा हो गए हरे राम साहनी का लड़का मोहित साहनी 7 वर्ष का था दूसरा पप्पू साहनी का पुत्र अंकुश उमरा 6 वर्ष तीसरा मोनू साहनी का पुत्र बुलबुल 6 वर्ष का था लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिसे नदी के किनारे जाने से लोगों को बचना चाहिए.
Also Read