ब्लैक फंगस का नकली इंजेक्शन सप्लाई करने वाले दो केमिस्टों का लाइसेंस सस्पेंड:-
प्रयागराज ब्लैक फंगस का नकली इंजेक्शन सप्लाई करने के मामले में जिला प्रशासन ने शहर के दो मेडिकल स्टोर का लाइंसेंस सस्पेंड कर दिया है। इसमें एक मेडिकल स्टोर मंत्री के करीबी पंकज अग्रवाल का है। इस मामले में कुछ और लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती थी।
28 मई को दोनों दवा कारोबारी हुए थे गिरफ्तार। आरोपी पंकज अग्रवाल इससे पहले भी नशीली नकली दवाओं और धोखाधड़ी के प्रकरण में जेल जा चुका है।
28 मई को कानपुर पुलिस और प्रयागराज के एसपी क्राइम की टीम ने पंकज अग्रवाल और मधुरम बाजपेई को गिरफ्तार किया था। उन दोनों ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय की एक डॉक्टर को दो लाख रुपए में 20 नकली इंजेक्शन बेचे थे। इस बात की जानकारी उन लोगों ने खुद पुलिस को दी थी।
उसके बाद कानपुर पुलिस दोनों को लेकर चली गई थी। वहां लिखा पढ़ी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था।
इस मामले में औषधि अनुज्ञापन अधिकारी उदय भान सिंह ने बताया कि कानपुर में दर्ज नकली दवाओं और इंजेक्शन की सप्लाई के प्रकरण की एफआईआर और क्राइम ब्रांच प्रयागराज की 27 मई को की गई कार्रवाई के आधार पर.
अबलीगो मेडिकल स्टोर, चक रघुनाथ, मिर्जापुर रोड, नैनी और शहर के खुल्दाबाद कोतवाली अंतर्गत हिम्मतगंज में स्थित बाजपेई ड्रग लैंड का दवा का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
औषधि निरीक्षक गोविंद लाल गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपी पंकज अग्रवाल और मधुरम बाजपेई को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों दवा विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई थी। जिसमें इस बात की पुष्टि हुई थी कि दोनों ने नकली इंजेक्शन बेचे हैं।
अनुज्ञापन अधिकारी उदय भान सिंह ने कहा जिन मेडिकल नाम सामने आए है। वह पर छापेमारी कार्रवाई की जाएगी।पंकज अग्रवाल फाइल फोटो पुलिस की जांच जारी है।
प्रयागराज पुलिस अब उन लोगों की पहचान करने में जुट गई है, जो नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले पंकज अग्रवाल और मधुरम बाजपेई के संपर्क में थे। पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल में यह जानकारी मिली है कि लखनऊ के विजय मौर्य के माध्यम से नकली दवाओं की सप्लाई प्रयागराज में होती थी।
जिनमें दो मेडिकल स्टोर संचालकों की तो गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अभी शहर के बेली हॉस्पिटल, स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय और काल्विन हॉस्पिटल के सामने चलने वाले कई मेडिकल स्टोर संचालकों की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। इन लोगों के बारे में पड़ताल कराई जा रही है।
एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया कि नकली इंजेक्शन और दवाओं की सप्लाई और बिक्री घोर अपराध है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।