कोरोना कर्फ्यू के बाद खुली बाजार व्यापारियों के चेहरों पर लौटी रौनक:-
Kaushambi- After the Corona curfew, the open market returned to the faces of the traders:-
कौशाम्बी कोरोना कर्फ्यू के बाद बाजारों में दुकान खोलने का निर्देश सरकार ने दे दिया है जिससे बाजारों में रौनक आ गयी है व्यापारियों दुकानदारों के चेहरे खिल गए है.
और सरकार का आदेश आने के बाद व्यापारियों ने सुबह से ही दुकान खोल ली है बीते एक महीने से कोरोना कर्फ्यू के चलते व्यापारी घुटन महसूस कर रहे थे व्यापारियों का दम घुट रहा था दुकानें बंद कराए जाने के बाद तमाम व्यापारियों का व्यापार चौपट हो चुका है.
जिससे तमाम व्यापारियों को अपना व्यापार फिर से शुरू करने में दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है पूरे जिले के विभिन्न कस्बों के व्यापारी कोविड-19 में परेशान हो चुके हैं जैसे ही सरकार ने सप्ताह में 5 दिन दुकान खोलने का निर्देश दिया है,
व्यापारी परिवारों में खुशी की लहर है कोविड-19 के चलते एक महीने बाद दुकाने खुली हैं दुकानें खुलते ही बाजार में ग्राहक भी दिखाई पड़ने लगे हैं लेकिन बाजार में पहले जैसे चहल-पहल नहीं है
आंशिक कोरोना कर्फ्यू के बाद मंगलवार को नगर पंचायत अझुवा की सभी दुकाने खुली रही हैं दुकानदार सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए दुकान खोल रहे हैं हालांकि दुकानदारों का कहना है कि पहले की अपेक्षा दुकानों में ग्राहकों की बहुत कमी देखी जा रही है.
लेकिन फिर भी दुकानों में ग्राहक आ रहे हैं एक तो कोरोना की मार दूसरी महंगाई बहुत बढ़ गयी है एक दुकानदार ने बताया कि दुकान में विक्री उसी तरह हो रही है जैसे हम लोग आंशिक कोरोना कर्फ्यू में चोरी छिपे सामान बेंचते थे.
जो भी विक्री हो रही है दोपहर तक ही ग्राहक आ रहे हैं ।हलांकि अब सभी दुकान सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगी साप्ताहिक आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा ।