#Unnao: Air Force personnel killed, Air Force personnel came home on leave, young man had left home with his fellow Airforce personnel, suspected of being shot dead-
#उन्नाव : एयरफोर्स कर्मी की हत्या, छुट्टी पर घर आया था वायुसेना कर्मी,अपने साथी एयरफोर्स कर्मी के साथ घर से निकला था युवक, गोली मारकर हत्या की आशंका.
उन्नाव के गंगा घाट कोतवाली के वसधना गांव में अज्ञात ने एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को सड़क के किनारे फेंककर बदमाश फरार हो गए।
घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पास की हाजीपुर चौकी पुलिस को सूचना दी, कई घंटे बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
Also read
Kaushambi mobile theft कौशांबी में मोबाइल चोर का गिरोह सक्रिय-
आपको बताते चले की ओम नारायण का 27 वर्षीय बेटा प्रतीक सिंह एयर फोर्स में था, जिसकी तैनाती वर्तमान में जम्मू कश्मीर में थी। वह 11 जून को वह छुट्टी पर घर आया था।
वह सोमवार की शाम 6:45 बजे घर से बाइक को लेकर निकला था। लेकिन देर रात तक जब वापस घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कहीं कोई अत पता नहीं चल सका।
देर रात अज्ञात व्यक्ति ने उसकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी और शव बसधना गांव में सड़क के किनारे फेंक दिया गया।
गोली जाकर उसकी आंख में लगी है , माना जा रहा है कनपटी में सटाकर गोली मारने की कोशिश की गई, प्रतीक ने अपने को बचाने की कोशिश की होगी जिस पर गोली आंख में लगी।
सोमवार सुबह सड़क से गुजर रहे लोगों ने शव पड़ा देखा, तो जानकारी हाजीपुर चौकी पुलिस को दी गई। चौकी के किसी के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने सूचना गंगा घाट कोतवाली प्रभारी अरविंद सिंह को दी गई।
घटनास्थल पर कारतूस का एक खोखा भी बरामद हुआ।
हालाँकि उसके घर वालो ने बताया की वह किसी विनय नाम के साथी के साथ गया था . आस पास के लोगो ने बताया की उनमे रिश्तेदारी थी . पारिवारिक विवाद की संभावना भी नज़र आ रही है .
Also Read
द फैमिली मैन 2: क्या मनोज बाजपेयी को वाकई मिले 10 करोड़ रुपये:-
थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत एयरफोर्सकर्मी की हत्या में नामजद अभियुक्त को हिरासत मे लेकर पूछताछ के संबन्ध में @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow pic.twitter.com/hsERLsSrLN
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) June 15, 2021
थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत प्राप्त शव के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा दी गई बाइट @Uppolice pic.twitter.com/WMMEDYeuUr
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) June 15, 2021
थाना गंगाघाट क्षेत्रांतर्गत प्राप्त शव के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट @Uppolice pic.twitter.com/bjmas8JZmd
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) June 15, 2021