हर मुसीबत में हर वक्त खड़ी है प्रयागराज पुलिस महिला का रास्ते में खराब हुआ ऑटो गश्त के दौरान सिपाही की पड़ी नजर तत्काल पहुंचाया गया हॉस्पिटल-
हर मुसीबत में हर वक्त खड़ी है प्रयागराज पुलिस -महिला का रास्ते में खराब हुआ ऑटो गश्त के दौरान सिपाही की पड़ी नजर तत्काल पहुंचाया गया हॉस्पिटल:-
प्रयागराज पुलिस विभाग का नाम रोशन करने वाले जांबाज सिपाही आज अच्छा कार्य किए हैं देर जारी चौकी में तैनात दो सिपाही कांस्टेबल दीपक पांडे व कांस्टेबल जितेंद्र यादव रात्रि 2 बजे गश्त में थाना कौंधियारा चौकी जारी क्षेत्र में कर रहे थे.
अभी अचानक एक ऑटो खराब दिखा जिसमें एक महिला दर्द से परेशान होकर तड़प रही थी दोनों कांस्टेबल मौके पर पहुंचकर ऑटो चालक से व वहां खड़ा व्यक्ति से पूछताछ किए तो पता चला उन लोगों ने बताया कि एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रहा है.
ऑटो खराब होने की वजह से अस्पताल नहीं जा सकते फिर क्या इतना सुनते ही जांबाज सिपाहियों ने महिला को अपनी गाड़ी से परिवार सहित अस्पताल पहुंचाया.
आपको बता दें महिला के परिजन ने बताया हम लोग गींज पहाड़ी थाना बारा है निवासी हैं तनु वाइफ ऑफ नीरज सिंह बताया गया उक्त महिला की पूरी सहायता कर अस्पताल पहुंचाकर जच्चा बच्चा को सुरक्षित हालत में परिजनों को सौंपा गया.
जिसमें महिला को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई मां और बच्चा दोनो सकुशल हैं वही खाकी का इस तरह का मानवीय चेहरा देखकर परिवार वालों ने पुलिस का आभार प्रकट किया