बारिश में गिरा कच्चा घर महिला की मौत-
Woman dies in a raw house that fell in the rain-
कौशाम्बी मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशाम्बी थाना अन्तर्गत रसूलपुर बडगाँव में सोमवार की भोर कच्चे मकान की दीवार बारिश के चलते गिर गई जिससे दीवार में एक महिला दब गई है दीवार गिरने की आवाज सुनकर गांव के लोग जाग गए और घटनास्थल पर पहुंचे काफी प्रयास करके मिट्टी हटाने के बाद महिला को दीवाल के नीचे से बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जा रहे थे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में महिला की मौत हो गई है.
Also Read
प्रयागराज में लूटपाट करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में जख्मी, पैर में लगी गोली-
बीते चार दिनों से लगातार बरसात हो रही है और बारिश के पानी की समुचित निकासी ना होने से पानी घरों की दीवारों में जा रहा है कच्चे घरों में पानी जाने के चलते मकान गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है ।जानकारी के मुताबिक मंझनपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बडगाँव निवासी जहरी उम्र लागभग 60 वर्ष घर के अन्दर सो रही थी। सोमवार की सुबह करीब करीब चार बजे मिट्टी की दीवार अचानक भरभरा कर महिला के ऊपर गिर गई।
दीवार गिर जाने से उसके नीचे महिला दब गई। दीवार गिरने की आवाज से ग्रामीण जाग गए और गांव में हो हल्ला शुरू हो गया मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई इसके बाद लोगों ने महिला को मलबे के नीचे से बाहर निकाला, तब तक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी और इलाज के लिए ले जाते समय महिला की रास्ते मे मौत हो गयी।
महिला की मौत ने खोला पीएम आवास की धांधली कौशांबी बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से रसूलपुर बड़ा गांव में महिला जहरी की मौत के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को पक्के घर उपलब्ध कराने की सरकारी दावे की पोल खुल गई है योजना में धांधली की बराबर ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं लेकिन जांच के नाम पर जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारियों के दबाव में झूठी जांच रिपोर्ट लगाकर शासन प्रशासन को भेज कर हकीकत से गुमराह कर रहे हैं .
Also Read
प्रधानमंत्री आवास की रकम वितरण के मामले में अधिकारियों द्वारा लगातार यही कहा जा रहा है कि पात्रों को प्रधानमंत्री आवास दिया गया है लेकिन सच्चाई यह है कि अवैध वसूली के बाद आपात्रों को अधिक प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं यदि पात्रों को आवास दिए गए होते तो बड़गांव की जहरी को भी पीएम आवास मिल गया होता और बारिश के चलते जहरी का घर नहीं गिरता जिससे उसकी मौत होने से बच जाती.
कानून भले ही सरकारी नुमाइंदों को जहरी की मौत पर दण्ड ना दे लेकिन उन्हें ऊपर वाला जरूर दण्ड देगा यह उम्मीद उनके परिजनों को है।
बीते चार दिनों से लगातार बरसात हो रही है और बारिश के पानी की समुचित निकासी ना होने से पानी घरों की दीवारों में जा रहा है कच्चे घरों में पानी जाने के चलते मकान गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है ।जानकारी के मुताबिक मंझनपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बडगाँव निवासी जहरी उम्र लागभग 60 वर्ष घर के अन्दर सो रही थी। सोमवार की सुबह करीब करीब चार बजे मिट्टी की दीवार अचानक भरभरा कर महिला के ऊपर गिर गई।
Also Read
कानून भले ही सरकारी नुमाइंदों को जहरी की मौत पर दण्ड ना दे लेकिन उन्हें ऊपर वाला जरूर दण्ड देगा यह उम्मीद उनके परिजनों को है।
अवैध वसूली के बाद आपात्रों को अधिक प्रधानमंत्री आवास दिए गए हैं यदि पात्रों को आवास दिए गए होते तो बड़गांव की जहरी को भी पीएम आवास मिल गया होता और बारिश के चलते जहरी का घर नहीं गिरता जिससे उसकी मौत होने से बच जाती.