Two-storey building collapsed in Kashi Vishwanath temple; two laborers died:-

काशी विश्वनाथ मंदिर में दो मंजिला भवन गिरा दो मजदूरों की मौत:-
श्री काशी विश्वनाथ धाम में दो मंजिला भवन गिरा, दो मजदूरों की मौत
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम में तड़के दो मंजिला भवन गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि घटना में सात मजदूर घायल हो गए।
जिन्हें आनन-फानन में वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले बताए गए है।
जानकारी के मुताबिक, भोर करीब साढ़े तीन कॉरिडोर परिसर स्थित दो मंजिला भवन जिसमें अस्थायी रूप से कॉरिडोर के निर्माण में लगे मजदूर रहते हैं। वह अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मची तो अफसरों के साथ पुलिस और एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।
एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
एनडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल से रेस्क्यू कर घायल मजदूरों को मलवे से बाहर निकाला और फिर ऐम्बुलेंस की मदद से उन्हें शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय असप्ताल में भर्ती कराया गया। दशाश्वमेघ थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया की हादसे में अमीनुल मोमिन और एबाउल मोमिन नाम के दो मजदूरों की मौत हो गई। ये दोनों मजदूर पश्चिम बंगाल के मालदा के रहने वाले हैं।