गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य का प्रथम विद्यालय केंद्र है -कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
The primary health center of the village is the first school center of health – Cabinet Minister Siddharth Nath Singh
गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य का प्रथम विद्यालय केंद्र है -कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ही गांव का प्रथम अस्पताल है जहाँ इलाज के जरिए ही जीवन की कठिनाइयों से आगे बढ़ने का मार्ग मिलता है यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने भाजपा
द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरावलकला को गोद लिए हुए अस्पताल का निरीक्षण के दौरान कहीं।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन कक्ष को देखने के साथ मैटरनिटी रूम को देखा,
उसके उपरांत डेयकेयर रूम तथा स्टाफ नर्सिंग क्वार्टर का निरीक्षण किया,डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ व नर्सों के साथ गांववासियों से वार्ता किया और कहा गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य का प्रथम विद्यालय केंद्र है जहाँ
पर प्राथमिक स्तर के सभी बीमारियों का इलाज होता है,स्वच्छता ही अस्पताल की असली पहचान है। प्रत्येक गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील किया और श्री सिंह ने कहा टीकाकरण ही तीसरी लहर को रोक सकता है।
यह भी पढ़े
फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर राम मंदिर के नाम पर हुई भूमि खरीद में धांधली की सुनवाई हो और चंदा चोरों को जेल भेजा जाए – संजय सिंह
पहले चरण के उपरांत कोरोना महामारी के दौर में लापरवाही के कारण दूसरे चरण में काफी कष्टों को झेलना पड़ा था,अभी सतर्क और सावधान रहें। सामाजिक दूरी बनाएं रखें और मास्क जरूर पहनने रहें। यही सावधानी ही तीसरी
लहर को रोक सकता है। सामान्य व गंभीर बीमारियों की दवाएं एवं गर्भवती महिलाओं के डिलवरी सम्बंधित उपकरण अवश्य उपलब्ध रहें।केंद्र प्रभारी डॉ सालिक करीम को रूफ सोलर पैनल,डिलवरी उपकरण तथा डेय केयर रूम के बेड एवं
टेबुल सहित जर्जर नर्सिंग क्वार्टर का जीर्णोद्धार कराने का इस्टीमेट बनाकर जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मंत्री ने राजापुर आवास पर नगर निगम एवं डूडा के अधिकारियों के साथ विधानसभा शहर पश्चिमी में कराए जा रहे
विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। जिसमें जलभराव वाले इलाकों में तत्काल पानी निकासी बनाने का निर्देश नगर निगम को दिया और कहा कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होंगे। नगर निगम द्वारा शहर पश्चिमी में कई वार्डो के 14
यह भी पढ़े
प्रयागराज में एम्स के निर्माण के लिए हस्थाक्षर अभियान के तहत १ लाख पोस्ट कार्ड भेजा जायेगा –
मार्ग स्वीकृत हो गए है जो बरसात खत्म होते ही निर्माण कार्य पूर्ण कराएं साथ ही डूडा द्वारा मुख्यमंत्री अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनांतर्गत की 8 मार्ग के निविदा हो गए है, उन्हें भी अक्टूबर/ नवंबर तक मार्ग गुणवत्ता के
साथ समयबद्ध में निर्मित हो जाए। डूडा द्वारा जयंतीपुर एम बी कान्वेंट स्कूल के पीछे जीटी रोड से चंद्रमा के मकान साकेत नगर तक इंटरलाकिंग व नाली,गयासुद्दीनपुर वार्ड नं 9 में दो मार्ग,लूकरगंज के वार्ड नं 9 में,कसारी मसारी में मो अहमद कोठी महराता मस्जिद मार्ग,मीरापट्टी और जयरामपुर में इंटरलाकिंग व नाली निर्माण होंगे।
स्वच्छता ही अस्पताल की असली पहचान है। प्रत्येक गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील किया और श्री सिंह ने कहा टीकाकरण ही तीसरी लहर को रोक सकता है। पहले चरण के उपरांत कोरोना महामारी के दौर में लापरवाही
के कारण दूसरे चरण में काफी कष्टों को झेलना पड़ा था,अभी सतर्क और सावधान रहें। सामाजिक दूरी बनाएं रखें और मास्क जरूर पहनने रहें। यही सावधानी ही तीसरी लहर को रोक सकता है।
यह भी पढ़े
मीन राशि : जून में मेहनत के अनुसार फल मिलेगा-
