STF caught 10 quintals of ganja near toll plaza-एसटीएफ ने टोल प्लाजा के पास से 10 कुन्तल पकड़ा गांजा-

Jhansi Kanpur kaushambi Lucknow Uttar Pradesh

STF caught 10 quintals of ganja near toll plaza-

एसटीएफ ने टोल प्लाजा के पास से 10 कुन्तल पकड़ा गांजा-

कौशाम्बी थाना कोखराज क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एसटीएफ टीम ने 10 कुन्तल गांजा व ट्रक को पकड़ा जिसमें गांजा लदा था वह साथ मे बाजरा लदी ट्रक में रखे गांजे को पकड़ते ही.

जिले के सभी गांजा माफियाओं की रूह कांप गयी इस ट्रक के ड्राइवर व कन्डेक्टर से सीओ सिराथू पूछताछ कर माफियाओं की जानकारी ले रही हैं।पकड़ी गयी ट्रक जो RJ14 gk 7240 को पुलिस ने थाना कोखराज में बन्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें

UP के भगोड़े IPS की संपत्ति होगी कुर्क:2014 बैच के IPS ने 6 साल में राजस्थान में 60 करोड़ की संपत्ति बनाई; महोबा के कारोबारी की हत्या का आरोप, 9 महीने से फरार चल रहे-

कौशाम्बी थाना कोखराज क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास एसटीएफ टीम ने 10 कुन्तल गांजा व ट्रक को पकड़ा जिसमें गांजा लदा था वह साथ मे बाजरा लदी ट्रक में रखे गांजे को पकड़ते ही जिले के सभी गांजा माफियाओं की .

रूह कांप गयी इस ट्रक के ड्राइवर व कन्डेक्टर से सीओ सिराथू पूछताछ कर माफियाओं की जानकारी ले रही हैं।पकड़ी गयी ट्रक जो RJ14 gk 7240 को पुलिस ने थाना कोखराज में बन्द कर दिया है।