ट्राली ब्लास्ट होने से पावर हाउस में लगी आग चपेट मे आने झुलसे कर्मचारी-
Scorched workers caught in fire in power house due to trolley blast-
सिराथ विद्युत उपकेंद्र कछुआ में ट्राली ब्लास्ट होने से आग लग गई इस दौरान आग की चपेट में आने से उपकेन्द्र के दो संविदा कर्मचारी झुलस गये साथी कर्मियों ने झुलसे संविदाकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
वही सूचना पर फायरब्रिगेड व 112 पुलिस मौके पर पहुचकर स्थिति को काबू में किया । ब्लास्ट होने के चलते कई गांव की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।सिराथू क्षेत्र के कछुआ के 33 हजार पावर हाऊस में मंगलवार की दोपहर फिडरों मे आपूर्ति चालू करते समय तारों में शॉर्क सर्किट होने की वजह से ट्राली ब्लास्ट होने से आग लग गई’
इस दौरान सप्लाई लाइन लगा रहे गरई गांव निवासी संविदा कर्मचारी रमेश कुमार पुत्र सुममन लाल व बिजईपुर निवासी राकेश पटेल पुत्र तुलसी राम चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये।
ब्लास्ट होने की आवाज सुनने के बाद मौके पर दौड़े लोगो ने घायल हुए कर्मचारी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां रमेश की हालत गंभीर बनी हुई है।
Also read
प्रयागराज के मीरापुर में ई रिक्शा चालक की हत्या , पैसे को लेकर हुआ था विवाद-
उपकेंद्र में लगी आग की सूचना फायरब्रिगेड व 112 डायल पुलिस कर्मियों को मिली तो मौके पर पहुचकर आग को काबू में किया ।वही ब्लास्ट होने के बाद दो फिडरों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई.
जिसकी वजह से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सप्लाई ठप हो गई।उपकेंद्र के अवर अभियंता रामबहादुर भारती ने बताया कि घायल हुए दोनों कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ट्राली में फाल्ट को दुरुस्त करा कर सप्लाई शुरू की जाएगी।
ब्लास्ट होने के चलते कई गांव की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।सिराथू क्षेत्र के कछुआ के 33 हजार पावर हाऊस में मंगलवार की दोपहर फिडरों मे आपूर्ति चालू करते समय तारों में शॉर्क सर्किट होने की वजह से ट्राली ब्लास्ट होने से आग लग गई’
ब्लास्ट होने के बाद दो फिडरों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई जिसकी वजह से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सप्लाई ठप हो गई।
Also Read
प्रयागराज: संगम तट पर झाड़ फूक के नाम पर अमानवीयता की हदें पार, युवती को पीट-पीटकर प्रेत आत्मा हटाने का नाटक
