Prayagraj-140 extinct species of protected turtles saved with the help of Railway Protection Force-
Prayagraj(Senior Journalist L.N.Singh)रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से बचाये गये 140 विलुप्त प्रजाति के संरक्षित कछुए
प्रयागराज । प्रयागराज मण्डल रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा प्रदान करने के लिये सदैव तत्पर है। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों के जान माल की सुरक्षा करने के साथ साथ समय समय पर विभिन्न अभियानों के माध्यम से.
सुरक्षित रेल यात्रा हेतु जागरुक भी करते रहते हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रेन में लावारिस सामान या अनाधिकृत सामान जैसे ज्वलनशील, विस्फोटक सामग्री को पकड़ने हेतु विभिन्न प्रकार के अभियान चलाये जाते हैं।
Also Read
‘2 करोड़ रुपये की जमीन 18.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई राम मंदिर की जमीन ‘घोटाले’ ने विवाद खड़ा किया-
इसी क्रम में आज रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक मानिकपुर पी एस परिहार के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक अशोक यादव व आरक्षक राकेश मीना व जीआरपी मानिकपुर स्टाफ मानिकपुर स्टेशन पर संयुक्त जांच अभियान चला रहे थे।
इस दौरान लगभग 20.15 बजे फ़ैजाबाद से चलकर लोकमान्य तिलक को जाने वाली ट्रेन न. 01068 साकेत एक्सप्रेस के मानिकपुर स्टेशन पर आने पर उसके कोच सं.डी-2 के सीट सं 51 के नीचे से एक काले रंग का लावारिस बैग होने की सूचना मिली।
उक्त कोच में जाकर जांच करने पर एक बैग में प्रतिबंधित जीव, लगभग 140 कछुए बरामद किये गये। जिसे जीआरपी मानिकपुर लाया गया, जिसे वहां से वन विभाग के अधिकारी मानिकपुर रेंज (वन्यजीव) श्री टी पी सिंह को सूचित कर सपुर्द कर दिया गया।
Also Read
एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नकली भारतीय रुपया प्रयागराज में चलाने की कोशिश कर रहा युवक :-
