दुबई पहुंचते ही उस हिंदू दलित लड़की को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया
एक दलित लड़की जो नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी 1 दिन उसे फेसबुक पर एक दलित सरनेम वाले लड़के का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया….
रिक्वेस्ट वाला लड़का भी नडियाद का था तो उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया ।
जबकि रिक्वेस्ट भेजने वाला यासीन पठान था….
कुछ दिन चैटिंग चली फोन पर बातें हुई मिलना जुलना भी हुआ और और होटलों में वह भी सब कुछ हुआ….
आज दिव्य भास्कर में उस लड़की का इंटरव्यू छपा है जिसमें उस लड़की ने कहा कि——
” उसे लगा कि वह लड़का मेरे ही जाति का है तो इसके साथ रिश्ता रखने में कोई प्रॉब्लम नहीं है ,आगे चलकर हम शादी कर लेंगे ,एक दिन यासिन पठान ने उससे कहा कि उसके कुछ रिश्तेदार पोलैंड में रहते हैं.
और मेरी और तुम्हारी जॉब पोलैंड में लग गई है और उसने पोलैंड का एक फर्जी वीजा उसे दिया …..और उससे कहा कि तुम अपने मां बाप से पोलैंड जाने के लिए 5 लाख रुपये का इंतजाम कर लो”
उस लड़की ने अपने मां बाप को पूरी बात नहीं बताई सिर्फ इतना कहा कि उसकी पोलैंड में जॉब लग गई है और वहां जाने के लिए और दूसरी प्रोसेस के लिए ₹500000 चाहिए और उसने पोलैंड का वीजा भी दिखा दिया उसके बाद उसके मां-बाप ने घर के गहने बेचकर लड़की को ₹500000 दिया…..
उसके बाद यासिर पठान ने उसके पासपोर्ट पर दुबई का वीजा लगवाया। मां बाप बकायदा अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए ,उन्हें लगा कि बेटी दुबई से पोलैंड जाएगी लेकिन दुबई में यासीन पठान के कुछ रिश्तेदार और कुछ पाकिस्तानी लोग एक होटल में देह व्यापार का काम करते थे और …..
दुबई पहुंचते ही उस हिंदू दलित लड़की को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया। उसे बहरीन से लेकर कुवैत अगल बगल के देशों में देह व्यापार के लिए भेजा जाता था और यासिर पठान और उसके रिश्तेदार उसे खूब पैसा कमाते रहे।
जब उस लड़की ने एक दिन उसने बगावत कर कहा कि वह दुबई पुलिस को सब कुछ बता देगी तब यासीन पठान उसे लेकर नडियाद लाया और उसे एक दूरदराज के मकान के एक छोटे से कमरे में जंजीरों से बांधकर कर रख दिया और वहां उसे 4 महीने तक कैद करके रखा गया…..
और यासिन पठान, उसके अब्बाजी ,उसके जीजा उसके रिश्तेदार यानी जिस का भी मन उसके साथ बलात्कार करने को होता था ……….सब उसके साथ बलात्कार करते थे और इतना ही नहीं लोग दूसरे तमाम लोगों को उसके पास पैसे लेकर बलात्कार करने के लिए भेजते थे …..
एक दिन खिड़की खुली थी और वहां एक चरवाहा अपनी भैंस चरा रहा था ।
तब उसने उसे बुलाकर बताया —-फिर पुलिस आई……. तब कहीं छापा मारकर उसे बरामद किया गया …अभी तक यासिन पठान फरार है लेकिन उसके मां-बाप सहित 9 लोग गिरफ्तार हैं जेल में है और आगे की जांच अभी
भी चल रही है ।
दलितों के हमदर्द रावण, उदित राज,जिग्नेश जैसे अखंड दलित अब कहां छुप गए हैं….?????.