प्रयागराज में राम जन्म भूमि घोटाले को लेकर एनएसयूआई ने फूंका योगी मोदी का पुतला-
by RN Journalist · June 15, 2021

NSUI burns effigy of Yogi Modi over Ram Janmabhoomi scam in Prayagraj:-
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा अयोध्या में हुए राम जन्मभूमि घोटाले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला.
दहन कर विरोध दर्ज कराया गया व नारेबाजी की गई। मीडिया के माध्यम से राम जन्मभूमि के लेन देन में भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है,जहां मात्र 5 मिनट में दो करोड़ की जमीन को 18.5 करोड़ रुपए में रामजन्म भूमि ट्रस्ट के नाम से लिया गया.
Also Read
#सर्वेश_पांडे #सवर्ण_आर्मी_प्रमुख मुझे एससी एसटी एक्ट के तहत फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है –
लगभग 16 करोड़ की चपत लगाकर यह जमीन ली गई है।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि करोड़ों लोगों ने आस्था और भक्ति के चलते भगवान के चरणों में चढ़ावा चढ़ाया। उस चंदे का दुरुपयोग अधर्म है, पाप है.
उनकी आस्था का अपमान है।जल्द ही उच्च स्तरीय जांच कमेटी नहीं बिठाई गई तो हम सभी एनएसयूआई के साथीगण अयोध्या कूच करेंगे।जिला अध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने विरोध जताते हुए कहा कि.
राम मंदिर ट्रस्ट ने किया 16.5 करोड़ का घोटाला!असंख्य लोगों ने गाढ़ी खून-पसीने की कमाई से अपने आस्था के केंद्र राम मंदिर के निर्माण निमित्त योगदान दिया पर ट्रस्ट के इन बेशर्म लुटेरों को आस्था से क्या लेनादेना?
2 करोड़ की जमीन 18.5 करोड़ में ख़रीद कर अपनी जेबें भर कर की ‘चंपत’! जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की.
साथ ही साथ चंदा चोरों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हो मांग की गई।इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा व प्रदेश सचिव अजय पांडेय ने कहा कि काशी में भगवान शिव के नाम पर घोटाला !
पवित्र मां गंगा के साथ नहर बनाकर छलावा ! अयोध्या में भगवान राम के नाम पर करोड़ों का घोटाला ! उत्तर प्रदेश में डरी हुई भाजपा सरकार अब जाते जाते घोटाला करने के कोई भी मौके नहीं छोड रही है !
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिवम शुक्ला,जिला महासचिव कमलेश सोनकर,सत्यम शुक्ला,अभिषेक द्विवेदी,दीपक राय,अनुभव सिंह,वीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
Also Read
‘2 करोड़ रुपये की जमीन 18.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई राम मंदिर की जमीन ‘घोटाले’ ने विवाद खड़ा किया-