Naagin 6 Release Date: नागिन-6 कब से हो रहा शुरू? एकता कपूर ने बताया लीड एक्ट्रेस का नाम…
Ekta Kapoor Naagin 6 TV Serial launch Date To Actress Details: एकता कपूर ने ऐलान कर दिया है कि बिग बॉस-15 के टाइम स्लॉट से पहले अब फिर से नागिन टेलिकास्ट हुआ करेगा। इसबार लीड रोल में 2 नागिन होंगी।
छोटे परदे की सबसे पॉपुलर टीवी सीरीज नागिन एकबार फिर से लौट रही है। दर्शकों का दिल जीतने के लिए एकता कपूर अपना सीरियल नागिन वापस लेकर आ रही हैं। जी हां, नागिन-6 की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बात की घोषणा खुद एकता कपूर ने की है और दर्शकों को बिग बॉस-15 के घर में आकर ये खास सरप्राइज दिया है।
एकता कपूर ने बताया है कि वो नागिन-6 टीवी सीरियल लेकर फिर वापस लौट रही हैं। मेकर्स लंबे टाइम से नागिन-6 की तैयारियां में जुटे हुए हैं। अब ये लगभग पूरी हो चुकी हैं। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बताया कि वो दूसरी नागिन की तलाश कर रही हैं और एक नागिन कंफर्म हो चुकी है। पहली नागिन कोई और नहीं बल्कि एक बिग बॉस कंटेस्टेंट हैं। हालांकि एकता कपूर ने उसका नाम नहीं बताया है लेकिन एक क्लू देते हुए कहा कि उस अदाकारा का नाम M से शुरू होता है। सिर्फ सलमान खान पहले हैं जो शुरुआत से नागिन-6 की इस लीड एक्ट्रेस का नाम जानते हैं।
कब शुरू होगा नागिन-6?
एकता कपूर ने ऐलान कर दिया है कि बिग बॉस-15 के टाइम स्लॉट से पहले अब फिर से नागिन टेलिकास्ट हुआ करेगा। इतना ही नहीं वो जल्द ही अपनी दूसरी नागिन की भी तलाश पूरी कर लेंगी। इसी मकसद को लेकर कहीं ना नहीं एकता बिग बॉस के घर में आई थीं। साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि 28 जनवरी 2022 से नागिन-6 शुरू हो रहा है। जिसके लिए दर्शक पूरी तरह से तैयार रहें।
बिग बॉस 14 विनर का खिताब जीतने के बाद अभिनेत्री रुबीना दिलाइक की मांग टीवी निर्माताओं के बीच तेजी से बढ़ी है। लंबे टाइम से चर्चा है कि रुबीना नागिन सीरियल में नजर आ सकती हैं। एक की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता एकता कपूर ने शो के अगले सीजन में मुख्य किरदार निभाने के लिए रुबीना से संपर्क किया था। वहीं बिग बॉस शो के दौरान निर्माता ने रुबीना के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी। इसी के साथ-साथ शहनाज गिल का नाम भी नागिन के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा कई बार सजेस्ट किया जा चुका है।
एकता कपूर (Ekta Kapoor) की नागिन इस बार बड़े ही अलग अंदाज में नजर आने वाली है. नागिन 6 (Naagin 6 NEW PROMO) का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नागिन की धमाकेदार एंट्री होते दिखाई जा रही है. हर बार अपना पुराना बदला लेने की सोच रखने वाली नागिन इस बार अपने देश को बचाने की कोशिशों में लगी नजर आएगी. जी हां, इस बार शो का पूरा कॉन्सेप्ट ही बदला हुआ है. नागिन के नए टीजर में दिखागा गया है कि भविष्यवाणी की जाती है कि साल 2020 में एक अटैक होगा जो कि पूरी दुनिया को बदल देगा. तभी टीजर में बताया जाता है कि पड़ोसी देश एक वायरस को हथियार बनाकर हर तरफ महामारी फैला देगा. तभी एक सवाल उठता है कि कौन करेगा इससे हमारी रक्षा?
नए कॉन्सेप्ट के साथ नागिन की एंट्री
तभी होती है ‘नागिन’ की एंट्री. वीडियो में कहा जाता है कि जहर ही जहर को काट सकता है, इस बार खुद के लिए नहीं देश की रक्षा के लिए बदल रही है दुनिया बदल चुकी है नागिन. इस वीडियो को कलर्स के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन दिया गया है-‘देश की रक्षा करने के लिए, जहर बनकर जहर को ही खत्म करने आ रही है नागिन फिर से एक बार.’
शो नागिन 6 में इस बार कौन होगी इच्छाधारी नागिन… रूबिना दिलैक या निया शर्मा
Naagin 6, Teaser : एकता कपूर (Ekta Kapoor) की नागिन इस बार बड़े ही अलग अंदाज में नजर आने वाली है. नागिन 6 (Naagin 6 NEW PROMO) का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें नागिन की धमाकेदार एंट्री होते दिखाई जा रही है. हर बार अपना पुराना बदला लेने की सोच रखने वाली नागिन इस बार अपने देश को बचाने की कोशिशों में लगी नजर आएगी. जी हां, इस बार शो का पूरा कॉन्सेप्ट ही बदला हुआ है. नागिन के नए टीजर में दिखागा गया है कि भविष्यवाणी की जाती है कि साल 2020 में एक अटैक होगा जो कि पूरी दुनिया को बदल देगा. तभी टीजर में बताया जाता है कि पड़ोसी देश एक वायरस को हथियार बनाकर हर तरफ महामारी फैला देगा. तभी एक सवाल उठता है कि कौन करेगा इससे हमारी रक्षा?
नए कॉन्सेप्ट के साथ नागिन की एंट्री
तभी होती है ‘नागिन’ की एंट्री. वीडियो में कहा जाता है कि जहर ही जहर को काट सकता है, इस बार खुद के लिए नहीं देश की रक्षा के लिए बदल रही है दुनिया बदल चुकी है नागिन. इस वीडियो को कलर्स के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन दिया गया है-‘देश की रक्षा करने के लिए, जहर बनकर जहर को ही खत्म करने आ रही है नागिन फिर से एक बार.’
निया या रूबिना दिलैक, कौन होंगी नई नागिन?
नागिन शो का ये टीजर देख फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट कर कह रहे हैं- बढ़िया कॉन्सेप्ट है, तो किसी ने कहा- वाह क्या दिमाग लगाया है. तो कोई बोला- अब चाइना की खैर नहीं. बता दें, इसके अलावा फैंस ये भी सवाल करते दिख रहे हैं कि इस बार की नागिन कौन होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार एकता के नागिन शो पर रूबिना दिलैक एंट्री मार सकती हैं.