Kaushambi News:Surprising एक न्यूड वीडियो काल से युवक ने गवा दिए 11 लाख
Kaushambi News:एक न्यूड वीडियो काल से युवक ने गवा दिए 11 लाखसाइबर क्राइम से रहे सावधान एसपी बन ठग ने मांगे रुपए.Surprising.एसपी बनकर ब्लैकमेल कर रुपए अपने खाते मे ट्रांसफर करा लिये।
कौशाम्बी जिले के एक युवक से साइबर ठगों ने 11 लाख रुपये से अधिक की रकम एक न्यूड वीडियो काल कर रिकार्डिंग कर ली और एसपी बनकर ब्लैकमेल कर रुपए अपने खाते मे ट्रांसफर करा लिये।भुक्तभोगी की शिकायत पर पुलिस ने 3 अज्ञात ठगो के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के चतुरीपुर गाव के रहने वाले शिव नारायण सिंह पुत्र रामसिंह को 8 दिसंबर को एक अज्ञात महिला ने वीडियो काल रात करीब 8 बजे किया। शिव नारायण सिंह के मुताबिक महिला वीडियो काल के दौरान नग्न हालत मे थी। जिस काल को उन्होने महिला की हालत देख फोन डिसकनेक्ट कर दिया। कुछ देर बाद महिला ने दोबारा वीडियो काल किया। जिसको पीड़ित ने रिसीव कर लिया। इस बार महिला पीड़ित के काल उठाते ही अश्लील बात करने लगे। जिसे उन्होने कुछ देर बाद कट कर मोबाइल बंद कर लिया।
एक व्यक्ति का वीडियो काल आया
शिव नारायण सिंह ने बताया, 3 दिन बाद उसके नंबर पर एक अन्य नंबर से एक व्यक्ति का वीडियो काल आया। वह व्यक्ति पुलिस की वर्दी मे था। उसने अपना परिचय एसपी विक्रम सिंह राठौर के रूप मे दिया। इसके बाद वीडियो काल मे ही 3 दिन पहले हुई न्यूड वीडियो काल का जिक्र कर उसका चेहरा देखने की बात कहने लगा। जिस पर उन्होने डर के मारे ठीक वैसा ही किया जैसा आरोपी शख्स ने कहा।
खुद को एसपी बताने वाले आरोपी ने पीड़ित से उनका वीडियो वायरल होने की बात कह कर उसे जल्द डिलीट कराने की बात कही। जिसमे उसने यूट्यूबर का नंबर दिया। जिससे बात करने पर आरोपियों ने पुलिस से बचाने के नाम पर कई बार मे अपने अलग अलग बैंक खाते मे रुपये मगाए। आरोपियों ने उनसे 11 लाख 10हजार रुपये ठग लिया।
पुलिस कार्यवाही के डर से वह अपने रिस्तेदारों से रुपये उधार लेकर आरोपियों के खाते मे भेजते रहे। पीड़ित ने ठगो के जाल मे फस कर अपना एक खेत भी बेच दिया है। खेत बेचने के बाद रकम घर मे न देने पर परिजनो ने पड़ताल की तो शिव नारायण की हालत का पता लोगो को चला। जिसके बाद मामले की शिकायत 11 दिसंबर को थाना पुलिस से की गई ।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, पीड़ित की शिकायत पर थाना सैनी मे 3 लोगो के खिलाफ मुक़द्दमा दर्ज किया गया है। शिकायती पत्र में आरोपी बनाए गए एसपी विक्रम सिंह राठौर, बैंक खाता धारक मानसी प्रजापति, एवं एक अन्य मोबाइल नंबर वाले व्यक्ति आरोपी बनाए गए है। घटना के गुनाहगारों को पकड़ने के लिए साइबर एवं एसओजी टीम को सक्रिय किया गया है,जल्द सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रुपए नही देने पर गिरा दिया था दुकान सदमे में हो गई वृद्ध की मौत
कौशाम्बी जिले में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को पलीता लगाने में सरकारी अफसर बाज नहीं आ रहे है,महज कुछ रूपयो के लिए सरकारी अफसर बिक जा रहे है और रुपए नही मिले तो गरीब का ही नुकसान करने में भी पीछे नहीं हटते है।ताजा मामला कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर दस मंगल पांडे नगर नौढिया आमद करारी का है जहा मंगलवार को गांव के ही वृद्ध नाई रामधनी की मौत सदमे में हो गई.
रामधनी ने अपनी दुकान के निर्माण के लिए लेखपाल को पांच हजार रुपए दिए थे,लेखपाल ने उससे 50 हजार के डिमांड की थी,जिसके बाद 20 हजार में तय हुआ और उसके बाद रामधनी ने लेखपाल को 5 हजार रुपए दे दिए थे, लेकिन वह और रूपयो की मांग कर रही थी,रामधनी ने लेखपाल को अधिक रुपए नही दिए तो लेखपाल द्वारा उसकी निर्माणाधीन दुकान को ही जेसीबी लगवाकर गिरवा दिया गया।जिसके बाद वह सदमे में हो गया और उसकी मौत हो गई।
क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा रुपए नही मिलने पर गरीब नाई की दुकान गिराने के मामले का पीड़ित की मौत के पहले का बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ,मृतक रामधनी द्वारा मृत्य से पूर्व लेखपाल पर 5 हजार रुपए लेने और अधिक रुपए मांगने का आरोप लगाया गया था, लेकिन लेखपाल नही पसीजी और उसकी दुकान को जेसीबी लगवकर गिरवा दिया.
जिससे उसे सदमा लगा और उसकी मौत हो गई।रामधनी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जमीन नापने के बहाने किसान को बुलाने के बाद उसकी हत्या हो जाने का आरोप भी इसके पहले इस लेखपाल पर लगा था.
Also Read
आजमगढ़: नहीं मिला स्ट्रेचर;मरीज मां को गोद में उठाकर ले गया बेटा
Watch Trending Video