भारत की बेटी ने भी दम तोड़ा, एसपीओ के पुरे परिवार को आतंकियों ने किया खत्म

India’s daughter also died, terrorists killed the entire family of SPO-
भारत की बेटी ने भी दम तोड़ा, एसपीओ के पुरे परिवार को आतंकियों ने किया खत्म
जम्मू-कश्मीर के त्राल में बीती रात आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस हमले में एसपीओ फैयाज और उनकी पत्नी की तो रात में ही मौत हो गई थी. बेटी घायल थी, लेकिन उसने भी सोमवार सुबह दम तोड़ दिया.
बीती रात करीब 11 बजे कुछ आतंकियों ने एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर हमला कर दिया था. आतंकियों ने उन पर, उनकी पत्नी और उनकी बेटी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं. 41 साल के फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और उनकी बेटी को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही एसपीओ फैयाज और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था.
घायल हालत में बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार सुबह उसकी भी मौत हो गई. अवंतीपोरा के एसपीओ फैयाज अपने परिवार के दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के हरिपरिगाम त्राल इलाके में रहते थे. रात में आतंकियों ने उनके घर में घुसकर फायरिंग कर दी थी. इस आतंकी वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश जारी है।

India’s daughter also died, terrorists killed the entire family of SPO