For its roof, the Panchayat Bhawan has been pleading with three five-year-olds, Secretary Ramapati-
अपनी छत के लिए पंचायत भवन तीन पंचवर्षीय से लगा रही गुहार नही पसीजे सेक्रेटरी रमापति-
कौशाम्बी(Senior Journalist L.N.Singh) सिराथू तहसील के ग्राम कशिया पश्चिम में तीन बार से वीरान पड़ी पंचायत भवन भ्रष्टाचार से गले तक डूबे सेक्रेटरी रमापति ने आज तक पंचायत भवन को छत से वंचित रखा. क्या इस पंचायत भवन का बजट जिले से नही दिया गया या खुद सेक्रेटरी ने इस पंचायत भवन की छत का रुपया से कही अपनी छत तो नही डलवा ली।
जिससे आज भी अपनी छत के लिए रो रही कशिया पश्चिम की पंचायत भवन।क्या इस रुदन भरी आवाज को जिले के अधिकारियों से न्याय मिल सकता हैं पंचायत भवन को या वह अपनी बेबसी पर रोती ही रहेगी पंचायत भवन की छत। या उस भृष्टाचारी सेक्रेटरी से छत छीन कर रो रही पंचायत भवन को क्या जिले के आलाधिकारी दिला पाएंगे पंचायत भवन की छत।
Also Read
4200 साल पुराना ये चमत्कारी मंदिर, बताता है बारिश का अनुमान-
ग्राम कशिया पश्चिम में तीन बार से वीरान पड़ी पंचायत भवन भ्रष्टाचार से गले तक डूबे सेक्रेटरी रमापति ने आज तक पंचायत भवन को छत से वंचित रखा. क्या इस पंचायत भवन का बजट जिले से नही दिया गया या खुद सेक्रेटरी ने इस पंचायत भवन की छत का रुपया से कही अपनी छत तो नही डलवा ली।
