खेत में मिले गुब्बारे और एंटीना युक्त उपकरण…ग्रामीणों में मचा हड़कंप…जाने क्या है पूरा माजरा-

Defense Delhi World

Equipment with balloons and antennae found in the field … there was a stir in the villagers … what is the whole matter-

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित सूरतगढ़ में गुब्बारे व एंटीना युक्त उपकरण मिलने से हड़कम्प मच गया. यह उपकरण सदर थाना क्षेत्र के सिलवानी गांव के चक 11 SLD में मिले. लोगों ने इसे खेत में पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने उपकरण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया इसे मौसम सम्बन्धी जानकारी जुटाने में काम आने वाले उपकरण के तौर पर देखा गया. फिलहाल खुफिया एजेंसियां भी इसकी जांच जांच में जुट गईं हैं. जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के सिलवानी गांव के चक 11 SLD में एक खेत में गुब्बारे व एंटीना युक्त संदिग्ध उपकरण देखे गए.

इनको देखे जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. चक 11 SLD के ग्रामीण राजकुमार के खेत में संदिग्ध गुब्बारे व एंटीना युक्त उपकरण मिलने के बाद ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. लोगों में इन उपकरणों को देख किसी आतंकी साजिश का शक हुआ, जिसको लेकर गांव में दहशत का माहौल दिखा. लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध उपकरण को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़े

यूरो 2020: पुर्तगाल का खिताबी बचाव राउंड ऑफ 16 में समाप्त, थोरगन हैजर्ड ने बेल्जियम को क्वार्टर में हराया-

हालांकि प्रारंभिक जांच में खेत में मिला गुब्बारा व एंटीना युक्त संदिग्ध उपकरण मौसम संबंधी जानकारी जुटाने के लिए छोड़ा गया उपकरण लग रहा है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए उपकरण की जांच में जुट गई है. वहीं खुफिया एजेंसी भी मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया इसे मौसम सम्बन्धी जानकारी जुटाने में काम आने वाले उपकरण के तौर पर देखा गया. फिलहाल खुफिया एजेंसियां भी इसकी जांच जांच में जुट गईं हैं. जानकारी के मुताबिक श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के सिलवानी गांव के चक 11 SLD में एक खेत में गुब्बारे व एंटीना युक्त संदिग्ध उपकरण देखे गए. इनको देखे जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़े

भारत में पहली बार सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला! हाई अलर्ट पर देश के कई एयरबेस-

Equipment with balloons and antennae found in the field ... there was a stir in the villagers ... what is the whole matter
Equipment with balloons and antennae found in the field … there was a stir in the villagers … what is the whole matter