बस्ती: मुठभेड़ में तीन बदमाश हुए गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली-


Basti: Three miscreants arrested in encounter, two were shot in the leg-

बस्ती: मुठभेड़ में तीन बदमाश हुए गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली-

बस्ती जिले में स्वाट टीम व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भदेश्वर नाथ मार्ग पर डारीडीहा के पास गुरुवार तड़के बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए।

इनमें दो के पैर में व एक दरोगा चौकी इंचार्ज बडेवन जनार्दन प्रसाद के हाथ में गोली लगी है। बस्ती कोतवाली और स्वाट की संयुक्त टीम की कोतवाली क्षेत्र के भदेश्वर नाथ मार्ग पर डारीडीहा के पास गुरुवार भोर में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।

इसमें ऑनलाइन स्टोर से लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए। इनमें दो के पैर में गोली लगी है। चौकी इंचार्ज बड़ेवन जनार्दन प्रसाद हाथ में गोली लगने से घायल हो गए।

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दरोगा समेत तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, स्वाट टीम प्रभारी विनोद यादव, कोतवाल मनोज कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज रौता नारायण लाल श्रीवास्तव की संयुक्त टीम के ऑपरेशन में पकड़े गए बदमाश फ्लिपकार्ट स्टोर से तीन लाख 60 हजार रुपये लूटकांड को अंजाम दिए थे।

यह भी पढ़े

रवि शंकर प्रसाद ने इस्तीफा क्यों दिया –

 

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि संयुक्त टीम के ऑपरेशन में पकड़े गए बदमाशों ने कोतवाली के ऑनलाइन स्टोर से साढ़े तीन लाख रुपये लूटकांड को अंजाम दिया था। जिनमें गोरखपुर का दिव्यांशु प्रताप सिंह व अयोध्या निवासी हर्षित पांडेय शामिल है।

दिव्यांशु यहां किराए के मकान में रहता था। इन दोनों के पैर में गोली लगी है। लूट में शामिल रामकिशुन राजभर भी गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों के पास से दो तमंचे, लूट की रकम और बाइक बरामद की गई है।

इनमें गोरखपुर का दिव्यांशु प्रताप सिंह व अयोध्या निवासी हर्षित पांडेय शामिल है। दिव्यांशु यहां किराए के मकान में रहता था। इन दोनों के पैर में गोली लगी है।

लूट में शामिल राम किशुन राजभर नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में स्वाट टीम के मनोज राय, मनिंद्र प्रताप चंद्र, रवि शंकर शाह, रवि प्रताप सिंह भी शामिल रहे। बदमाशों के पास से दो तमंचे, लूट की रकम और बाइक बरामद की गई है।

यह भी पढ़े

Prayagraj महिला की बहादुरी से पकड़े गए चैन स्नेचर-

यह भी पढ़े

 मैं अपना रक्तचाप कैसे कम करूं?

Basti: Three miscreants arrested in encounter, two were shot in the leg

Basti: Three miscreants arrested in encounter, two were shot in the leg

You may also like...