हादसे में महिला की मौत के मामले में सड़क निर्माण में लगी कार्य दाई संस्था की लापरवाही हुई उजागर
by
RN Journalist
·
June 6, 2021
Kaushambi-हादसे में महिला की मौत के मामले में सड़क निर्माण में लगी कार्य दाई संस्था की लापरवाही हुई उजागर:-
.कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के अटसराय राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंटेनर से कुचलकर महिला की मौत हो गयी है सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है
जानकारी के अनुसार गायत्री देवीउम्र तकरीबन 48 वर्ष पत्नी श्री कांत पाण्डेय अपने देवर मनोज कुमार पुत्र शिव भूषण निवासी बालक मऊ थाना कोखराज के साथ भतीजी की शादी में शामिल होकर फतेहपुर से वापस बालक मऊ घर जा रहे थे.
अटसराय राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ब्रेकर में मोटरसाइकिल चढ़ने से अनियंत्रित होकर संतुलन बिगड़ गया जिससे महिला सड़क में गिर गयी पीछे से आ रहे कंटेनर ने महिला को रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.
इस सड़क हादसे में महिला का देवर बाल-बाल बच गया है कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
सड़क हादसे में महिला की मौत के मामले में सड़क निर्माण में लगी कार्य दाई संस्था की लापरवाही भी उजागर हुई है ब्रेकर की वजह से गाड़ी अनियंत्रित हुई है सड़क चौड़ीकरण होने की वजह से जगह जगह ब्रेकर जिसमे किसी तरह का सूचकांक नही बनाये गए हैं.
जिससे आये दिन किसी न किसी की मौत इस सडक पर हो रही है।