National President of Nirbhaya Sena Satish Mishra baba welcomed in Lucknow-
मऊ। दिल्ली से सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचने पर निर्भया सेना के संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी रोडवेज पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश मिश्र “बाबा” का मंगलवार को बेहद अल्प समय में उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के ARM लखनऊ मनोज शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
स्वागत के उपरांत श्री बाबा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि लोग उन्हें इतना सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि श्री शर्मा इसके पहले ARM सिविल लाइन्स थे.
व इस पद पर उन्होंने काफी लोकप्रिय कार्य किया है। निःसंदेह श्री शर्मा जी की जितनी भी तारीफ की जाये कम है ।
स्वागत में निर्भया सेना के लोगों ने कहा कि बाबा जी का मतलब ही लोग समझने लगे है आधी आबादी की आवाज ।विदित हो कि सतीश मिश्र बाबा बड़े ही दमदारी के साथ उत्तर प्रदेश में रोडवेज के यात्रियों के साथ ही विशेष रूप से महिला यात्रियों की सुरक्षा सम्मान में काफी सराहनीय कार्य किये हैं.
व सदैव उत्तर प्रदेश सरकार व रोडवेज के अधिकारियों का हर संभव सहयोग सम्मान करते रहते है।