MTF staged a sit-in to get justice for the relatives of the deceased Faisal, a vegetable vendor of Bangarmau, Unnao:-
उत्तर प्रदेश.सरकार द्वारा उन्नाव के बांगरमऊ के सब्ज़ी विक्रेता फैसल के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवज़ा देने और मृत फैसल के परिजनो के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने को मदर टेरेसा फाउण्डेशन ने एक हफ्ते मे दूसरी बार दिया धरना।
मदर टेरेसा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मंत्री अरशद खान व राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ० नासिर खान के आहृवान पर प्रदेश के प्रत्येक ज़िलों मे एक हफ्ते के अन्दर दूसरी बार धरना देते हुए उन्नाव के फैसल हुसैन के परिजनो को न्याय दिलाने को हुंकार भरी गई।
मदर टेरेसा फाउण्डेशन के प्रदेश महासचिव महबूब उसमानी व फाउण्डेशन के महानगर चेयरमैन सै०मो०अस्करी के संयुक्त नेत्रित्व में हुए प्रदर्शन मे पुलिस संरक्षण मे उन्नाव के बांगरमऊ मे लॉकडाऊन के दौरान सब्ज़ी बेच कर अपनी रोज़ी रोटी व पेट की भूख को शांत करने वाले सब्ज़ी विक्रेता .
फैसल हुसैन के हत्यारे पुलिस कर्मीयों को बरखास्त करने मृत फैसल के परिजनो को पचास लाख रुपये मुआवज़ा देने और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की योगी सरकार से मांग करते हुए धरना दिया गया।
दायरा शाह अजमल मे जुटे मदर टेरेसा फाउण्डेशन के पदाधिकारोयों व सदस्यों ने फैसल के परिजनो को न्याय दिलाने को आवाज़ बुलन्द की।राष्ट्रीय नेत्रित्व के आहृवान पर मदर टेरेसा फाउण्डेशन के प्रदेश महासचिव महबूब उसमानी ने एक हफ्ते मे दूसरी बार धरना देते हुए यह चेतावनी दी की अभी तक कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए घरों के अन्दर से ही आवाज़ उठाई जा रही है।
अगर जल्द से जल्द फैसल के परिवार को न्याय नही दिया तो मदर टेरेसा फाउण्डेशन के ज़िला व महानगर के पदाधिकारी एक जुट होकर सड़कों पर उतर पड़ेंगे।
धरना देने वालों में मदर टेरेसा फाउण्डेशन के प्रदेश महासचिव महबूब उसमानी,महानगर चेयरमैन.
सै०मो०अस्करी,महानगर महासचिव ग़ुफरान खान,यूथ विंग के महानगर चेयरमैन आक़िब जावेद खान,शहर पश्चिमी एम टी एफ यूथ प्रभारी नौशाद सिद्दीक़ी,आयुश विंग के महानगर चेयरमैन डॉ०मुन्तज़िर रिज़वी,ज़ामिन हसन,मो० वैस आदि शामिल रहे।