आज़मगढ़ में अंडा खाने को लेकर विवाद में हत्या में नामजद 4 वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार:-
4 wanted accused named in murder in Azamgarh over dispute over eating eggs arrested:-
आज़मगढ़ में ऐसी घटना घटी जिसमें अंडा खाने को लेकर विवाद में मामला इतना बढ़ गया एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल किया और जब घायल व्यक्ति इलाज के लिए जा रहा था तो दुबारा मारपीट कर उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी,
जिससे घायल की मौत हो गयी। जिसमे पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।मामला है आज़मगढ़ के थाना तहबरपुर का है जिसमे एक व्यक्ति को अंडे की दुकान पर डंडे से बुरी तरह पीटा गया और जब घायल व्यक्ति उपचार के लिए जा रहा था तो दुबारा उसको पीटने लगे.
और उसके ऊपर मैजिक गाड़ी से रौंदते हुए निकल लिए जिससे व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक की पत्नी के तहरीर के आधार पर 4 आरोपियों आकाश यादव, गोविन्द उर्फ पुनीत, राजेन्द्र यादव व रामायन यादव निवासी टीकापुर थाना तहबरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
. सुधीर कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक, आज़मगढ़ )