Amethi

अमेठी में दबंगों के हौसले हुए बुलंद, जब चाहें जिसे चाहें पीट-पटकर उतार देते हैं मौत के घाट:-

In Amethi, the bullies are raised, whenever they want, they beat them to death.

अमेठी में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि आए दिन किसी की पीट-पीटकर हत्या कर देना उनके लिए आम बात हो गई है अभी 3 दिन पहले अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे गणेश लाल उर्फ लाला का पुरवा में दबंगों ने पंकज श्रीवास्तव के युवा पुत्र बसंत लाल श्रीवास्तव को घर के सामने ही पेड़ से बांधकर जमकर पीटा था.

और इलाज के दौरान की मृत्यु हो गई थी तो वही कल बीती शाम मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के हंसवा गांव में हौंसला बुलंद दबंगों ने अधेड़ व्यक्ति पर प्राणघातक हमला कर मरणासन्न कर दिया जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

घटना घटने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट जाती है लेकिन जिनके घर एक अर्थी उठी है उसकी भरपाई कैसे हो पाएगी।

ताजा मामला मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हंसवा का है। मृतक की पत्नी श्यामकली ने बताया कि अपनी पुश्तैनी जमीन में खेती होती रही है जिसका विरोध गांव के कुछ लोग बराबर करते रहे हैं .

आज उड़द की फसल को देखने घर से खेत गए थे लौटते समय रास्ते में गांव के ही 5 लोगों ने घेरकर बुरी तरह से मार पीटकर मरणासन्न कर दिया जिनकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

घटना की सूचना तत्काल मोहनगंज कोतवाली को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

श्यामकली

https://www.youtube.com/watch?v=T7JN_WtlRUU